टेक-ऑटो

Hyundai Motor का निर्यात बढ़ाने का बड़ा कदम, घरेलू बाजार में कम छूट

उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ह्युंडै मोटर की घरेलू बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 4.2 फीसदी कम हो गई और कंपनी ने 1,53,550 गाड़ियों की बिक्री की।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- May 20, 2025 | 11:22 PM IST

नामी कार कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया फिलहाल घरेलू बाजार में भारी-भरकम छूट देने के बजाय पश्चिम एशिया और अफ्रीका जैसे प्रमुख बाजारों पर निर्यात बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने मंगलवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा कि घरेलू बाजार में दबाव के संकेत दिख रहे हैं और कुल मिलाकर मात्रात्मक बिक्री और लाभ के बीच एक सामंजस्य दिख रहा है।

गर्ग ने कहा, ‘हमारी अच्छी बात है कि जब भी घरेलू बाजार में दबाव की स्थिति दिखती है, तो हम भारी-भरकम छूट देने और बिक्री की गुणवत्ता से समझौता करने के बजाय निर्यात बढ़ाने का रुख करते हैं। इसलिए, हम इस बार भी ऐसा ही किया है और अपने निर्यात की मात्रा बढ़ाई है। इससे छूट को भी नियंत्रित रखने में भी मदद मिलती है।’

उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ह्युंडै मोटर की घरेलू बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 4.2 फीसदी कम हो गई और कंपनी ने 1,53,550 गाड़ियों की बिक्री की। इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का निर्यात 14.1 फीसदी बढ़ गया और कंपनी ने अपनी 38,100 गाड़ियों का निर्यात किया। फिलहाल, ह्युंडै मोटर के कुल उत्पादन का 21 फीसदी हिस्सा निर्यात किया जाता है और कंपनी इसे वित्त वर्ष 2030 तक बढ़ाकर 30 फीसदी करना चाह रही है।

गर्ग ने बताया, ‘पुणे के तलेगांव में हमारा नया संयंत्र बन रहा है। हमारे नए मॉडल वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में आने लगेंगे और इससे हमें फिर से खोई हुई बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का मौका मिलेगा। हालांकि, संख्या काफी महत्त्वपूर्ण होती है और हम घरेलू कार बाजार में अपनी स्थिति को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं मगर हम एक संतुलित नजरिया रखना चाहते हैं।’

तलेगांव में ह्युंडै मोटर के तीसरे विनिर्माण संयंत्र से वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

गर्ग ने कहा, ‘भारतीय कार विनिर्माताओं के संगठन सायम ने पूरे वित्त वर्ष 2026 के दौरान उद्योग की कार बिक्री में करीब 1 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है। हमारी वृद्धि भी 0 से 1 फीसदी के दायरे में रहने की उम्मीद है। मगर निर्यात के लिए हमें दमदार वृद्धि की उम्मीद है और हम आशा कर रहे हैं कि वित्त वर्ष 2026 में इसमें हमें 7 से 9 फीसदी की वृद्धि होगी।’

बीते शुक्रवार को ह्युंडै मोटर ने बताया था कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 3.8 फीसदी कम होकर 1,614 करोड़ रुपये रहा। इसमें उच्च आधार प्रभाव और व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं का हवाला दिया गया, जिसने उपभोक्ता धारणा और कार खरीदने के फैसले को को प्रभावित किया।

First Published : May 20, 2025 | 10:56 PM IST