टेक-ऑटो

Hyundai ने बनाया सर्वाधिक मासिक बिक्री का रिकॉर्ड, सितंबर में बेचे 71,641 वाहन

हुंदै मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 इकाई हो गई, जो सितंबर 2022 के 49,700 इकाई के आंकड़े से नौ प्रतिशत अधिक है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 01, 2023 | 4:58 PM IST

हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने रविवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल सितंबर में 63,201 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 इकाई हो गई, जो सितंबर 2022 के 49,700 इकाई के आंकड़े से नौ प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें : M&M Auto sales: कुल बिक्री सितंबर में 17% बढ़कर 75,604 यूनिट पर पहुंची

इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात 17,400 इकाई रहा, जो सितंबर, 2022 के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पिछले महीने जहां उद्योग में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं हमारी घरेलू थोक बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी। हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा त्योहारी सत्र के कारण बिक्री में जोरदार तेजी आई है।

First Published : October 1, 2023 | 4:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)