M&M Auto sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 75,604 यूनिट रही। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।
M&M ने बयान में कहा कि यात्री वाहन (PV) बिक्री सितंबर, 2023 में 20 प्रतिशत बढ़कर 41,267 यूनिट रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 यूनिट थी। M&M की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस श्रेणी में 246 वाहन बेचे थे।
M&M के वाहन सेगमेंट के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “जहां हमारे प्रमुख एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ब्रांड की मांग मजबूत बनी हुई है, वहीं हम त्योहारी सीजन की मजबूत मांग को पूरा करने के लिए सेमीकंडक्टर और चुनिंदा कलपुर्जों की उपलब्धता पर नजर रख रहे हैं।”
M&M ने कहा कि उसका कुल निर्यात पिछले महीने पांच प्रतिशत घटकर 2,419 यूनिट रह गया, जो सितंबर 2022 में 2,538 इकाई था।