facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

कमर्शियल वाहनों के लिए उपयुक्त है हाइड्रोजन : Tata Motors

Last Updated- January 12, 2023 | 11:12 PM IST
Tata Motor mini truck 'Ace'

पेट्रोल डीजल इंजन (ICE) से लेकर हाइड्रोजन तक, टाटा मोटर्स ने ग्राहक जरूरतें पूरी करने में बड़े बदलाव किए हैं। 6 नए इले​क्ट्रिक वाहनों (EV) के साथ यह वाहन निर्माता अब तेजी से बढ़ रहे ईवी सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी बनने की को​शिश कर रही है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने नितिन कुमार के साथ बातचीत में वि​भिन्न सेगमेंटों में कंपनी की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पेश हैं मुख्य अंश:

बुधवार की पेशकश से आपको क्या उम्मीदें हैं ?

हम कुछ खास ग्राहकों को आक​र्षित करने के लिए व्य​क्तिगत और अनुकूल बदलाव पर जोर दे रहे हैं। हमने भारत के शानदार डिजाइन, आर्काक और व्य​क्तिगत मोबिलिटी सॉल्युशनों के साथ 12 वाहन पेश किए हैं। ईवी सेगमेंट में, हमने सिएरा, हैरियर और अविन्या को पेश किया है। आईसीई में, कंसेप्ट कर्व की पेशकश की गई है।

CNG सेगमेंट में अल्ट्रोज आईसीएनजी और पंच सीएनजी आकर्षक प्रदर्शन वाले वाहन हैं। हमारी जेन-2 हैरियर ईवी 450 से 550 किलोमीटर तक की रेंज वाला वाहन है। हमने वर्ष 2025 में अपनी सिएरा ईवी को पेश करने की योजना बनाई है। बुधवार को हमने दो नए इंजन 1.2-लीटर जीडीआई और 1.5 लीटर जीडीआई को भी पेश किया। ये बेहद ताकतवर और कम उत्सर्जन वाले हैं।

कुल यात्री वाहन (पीवी) खंड में ईवी का कितना योगदान है?

2022-23 की तीसरी तिमाही में यह करीब 9.6 प्रतिशत रहा है। कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए यह 8.2 प्र​तिशत था।

ईवी सेगमेंट के लिए आपकी विकास संभावनाएं हैं?

हमने दो अंक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। अगले पांच साल में इसे हम अपने पीवी सेगमेंट के 25 प्रतिशत के बराबर कर लेंगे। वर्ष 2030 तक, यह 50 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। इस साल, हम टियागो ईवी को पेश करेंगे।

भारत में बेचे जाने वाले ज्यादातर वाहन किफायती खंड में हैं। क्या आपने महंगे वाहन पेश करने की योजना बनाई है?

हमारा जोर किफायती वाहनों पर नहीं है। हम ऐसे वाहन लाना चाहेंगे जो भारतीय बाजार के प्रति अनुकूल हों। हमारा ध्यान सभी तरह के बॉडी स्टाइल पेश करने पर है। हमने बाजार में चार वाहन पेश किए हैं, और 6 अन्य की पेशकश की जानी है। बुधवार को हमने तीन वाहन – अविन्या, हैरियर और सिएरा को पेश किया। इनमें से कुछ ऊंची कीमत वाले हैं। भारतीय बाजार में मौजूदा समय में न सिर्फ किफायती कारों ब​ल्कि ज्यादा फीचर और तकनीक वाले मॉडलों की मांग है।

टाटा ने फोर्ड का गुजरात संयंत्र खरीदा है। क्या आपने ईवी उत्पादन के लिए फोर्ड का केमिकल प्लांट भी खरीदने की योजना बनाई है?

ऐसी कोई योजना नहीं है। हमारे पास 300,000 वाहनों के निर्माण की क्षमता है।

आपके वाहनों के लिए वेटिंग का टाइम कितना है?

सप्लाई चेन पर दबाव के समय की तुलना में यह अव​​धि काफी घटी है। यह वाहन के वैरिएंट के आधार पर दो सप्ताह से तीन महीने के बीच है।

First Published - January 12, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट