देश की सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का प्रदर्शन लाभ में मामूली गिरावट को छोड़कर मोटे तौर पर शेयर बाजार के अनुमानों के अनुरूप ही रहा।
सालाना आधार पर वॉल्यूम में भले ही चार प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन कुल राजस्व (Revenue) में दो प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। कलपुर्जों से अधिक राजस्व और प्राप्तियों में वृद्धि के मद्देनजर ऐसा हुआ है।
एक्सपोर्ट में तेज गिरावट, 125सीसी और उससे ज्यादा वाले खंड की कम हिस्सेदारी तथा सुस्त ग्रामीण धारणा ने इस तिमाही के दौरान सेल्स को नुकसान पहुंचाया।
इसके ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन में क्रमिक आधार पर 250 आधार अंकों का सुधार देखा गया है। पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान कीमतों में वृद्धि के नजरिये से ऐसा हुआ है।
कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि पिछले नौ महीनों में लागत बचत कार्यक्रम लीप में 80 आधार अंकों का इजाफा हुआ है। बेहतर उत्पाद संयोजन और कच्चे माल की कीमतों में नरमी के कारण 70 से 100 आधार अंकों की बढ़त से भी लाभ वृद्धि में मदद मिली है।
हालांकि सकल लाभ के मोर्चे पर यह लाभ परिचालन स्तर तक नहीं पहुंचा, क्योंकि क्रमिक आधार पर मार्जिन बढ़ोतरी सात प्रतिशत तक सीमित रही, जबकि सालाना आधार पर यह 67 आधार कम रहा।
कंपनी ने संकेत दिया कि मार्जिन पर 70 आधार अंकों का असर नए वाहन कारोबार (कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वीडा वी1 पेश किया है) के कारण था। साथ त्योहार से संबंधित अधिक व्यय से भी मार्जिन पर दबाव पड़ा।
राजस्व प्रतिशत के रूप में हालांकि कच्चे माल की बिक्री क्रमिक और सालाना आधार पर 150 से 250 आधार अंक कम थी, लेकिन अन्य खर्चों का अनुपात 170 से 200 आधार आधार अंक अधिक रहा, जैसे कर्मचारी लागत (22 से 74 आधार अंक)। इससे इनपुट लागत का लाभ बराबर हो गया।
कंपनी ने संकेत दिया है कि मार्जिन में सुधार जारी रहेगा क्योंकि कच्चे माल की लागत में नरमी आई है और पहले की गई कीमतों में बढ़ोतरी से लाभ बना रहेगा। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड पर खर्च जारी रहेगा, लेकिन इससे भी कही ज्यादा बड़े कारोबार – तेल-गैस वाले इंजन के संबंध में लाभ मार्जिन में विस्तार का रुख कायम रहने में मदद मिलेगी।
काफी कुछ वॉल्यूम पर निर्भर करेगा क्योंकि कंपनी लाभ बढ़ाने के लिए परिचालन का फायदा उठाने पर भरोसा कर रही है।
कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में वहन क्षमता संबंधी मसलों के मद्देनजर शुरुआती स्तर वाले खंड में जूझ रही रही है तथा 125 सीसी और उससे अधिक वाली श्रेणी में हिस्सेदारी गंवा रही है। महंगी श्रेणी में कई वाहन इसने कतार में रखे हुए हैं ताकि बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल की जा सके और इस श्रेणी में अधिक वृद्धि दर से लाभ उठाया जा सके।
हीरो मोटोकॉर्प ने संकेत दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं और शादी-विवाह के सीजन से बिक्री में इजाफा होना चाहिए।