अधिक ताकतवर इंजन वाली प्रीमियम मोटरसाइकल श्रेणी पर लगातार जोर दे रही हीरो मोटोकॉर्प को उम्मीद है कि 100 से 125 सीसी के बाइक बाजार की तरह जल्द ही इस बाजार का भी बड़ा हिस्सा उसके हाथ में आ जाएगा। अब कंपनी का पूरा ध्यान नई श्रेणियों को रफ्तार देकर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और कुल राजस्व में इजाफा करने पर है।
सबसे बड़ी देसी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में 65 लाख दोपहिया का उत्पादन करना चाहती है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने प्रीमियम बाइक करिज्मा एक्सएमआर पेश करने के बाद आज बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि 100 से 125 सीसी इंजन वाली बाइक के बाजार में हीरो का दबदबा पहले से ही है। मगर केवल उस श्रेणी के दम पर राजस्व और बाजार हिस्सेदारी नहीं बढ़ सकती। इसीलिए प्रीमियम बाइक जैसी श्रेणियों पर कंपनी का जोर है।
Also read: Hero MotoCorp को Harley-Davidson X440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं
हीरो ने सबसे पहले 2003 में करिज्मा उतारी थी। मगर मांग कमजोर होने की वजह से 2019 में इसका उत्पादन बंद कर दिया गया। अब इसे 210 सीसी के नए इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,72,900 रुपये से शुरू हो रही है। बाइक की बुकिंग भी आज से ही शुरू कर दी गई है।
पिछले तीन महीनों में हीरो मोटो की यह तीसरी प्रीमियम बाइक है। इस श्रेणी में कंपनी एक्सट्रीम 160आर 4वी और हर्ली डेविडसन एक्स440 पहले ही पेश कर चुकी है। प्रीमियम श्रेणी में उसके पास एक्पल्स बाइक पहले से ही है।
गुप्ता ने कहा, ‘प्रीमियम श्रेणी में आप हर तिमाही हमसे कुछ नई उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि हमारा पूरा जोर इसका पोर्टफोलियो बढ़ाने पर है। कम्यूटर यानी 100 से 125 सीसी की श्रेणी के मुकाबले प्रीमियम बाइक का बाजार दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। ग्राहक इन्हें पसंद कर रहे हैं और बिक्री में 20-25 फीसदी सालाना की बढ़त देखी जा रही है। इसलिए करिज्मा लौटी है और जरूरत पड़ी तो हम अपने एक-दो और ब्रांड भी बाजार में दोबारा पेश कर सकते हैं।’
प्रीमियम बाइक बाजार में अभी हीरो मोटोकॉर्प की 4-5 फीसदी हिस्सेदारी ही है। मगर गुप्ता ने कहा, ‘अगली 6 से 8 तिमाहियों में इस जमात में कई और उत्पाद उतारे जाएंगे। जब इस श्रेणी में हमारे पास भरपूर उत्पाद हो जाएंगे तो 100-125 सीसी बाजार की तरह इस बाजार का भी बहुत बड़ा हिस्सा हमारे पास होगा। मगर इसमें समय लगेगा।’
Also read: Hero Electric के एमडी मुंजाल ने कहा, EV सब्सिडी में धीरे-धीरे की जाए कमी
प्रीमियम बाइक पर निवेश के बारे में पूछे जाने पर सीईओ ने अलग से कोई आंकड़ा देने से इनकार कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प अपने उत्पादों पर भारी पूंजी लगाती है। अभी तक पूंजी का बड़ा हिस्सा 100-125 सीसी की बाइक पर लगाया जा रहा था मगर उस बाजार में सभी तरह के उत्पाद आने और बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद अब ज्यादा पूंजी प्रीमियम श्रेणी को ही दी जा रही है, जिसका नतीजा एक के बाद एक नए मॉडलों के रूप मे नजर भी आ रहा है।
दोपहिया बाजार पर कमजोर मॉनसून के असर की बात पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा कि ऐसा कभीकभार होता है और बमुश्किल 1 महीने में यह दौर बीत जाएगा, इसलिए बाजार पर इसका असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है और कंपनी को उस दौरान गांवों तथा छोटे शहरों से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि महानगरों के अलावा छोटे महानगरों से भी कंपनी को प्रीमियम बाइक की अच्छी मांग दिख रही है।