facebookmetapixel
New Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटीजर्मनी बना भारतीय यात्रियों का बीमा हब, $2.5 लाख का कवर हुआ नया मानकRamesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसला

बार-बार नीतिगत बदलाव नए मॉडलों के लिए अवरोध : ऑडी इंडिया

Last Updated- December 14, 2022 | 10:23 PM IST

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलवीर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि बार-बार और अचानक होने वाले नीतिगत बदलाव के साथ-साथ उच्च कराधान ने भारत में लक्जरी कार के बाजार की रफ्तार में अवरोध पैदा किया है। 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली कार की हिस्सेदारी भारत के 30 लाख कार के बाजार में महज एक फीसदी है। पिछले पांच वर्षों में यह अपरिवर्तित रहा है।  
ढिल्लों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, लंबी अवधि के लिए स्थिर रोडमैप का अभाव नए मॉडल उतारने समेत अन्य योजनाओं पर चोट पहुंचा रही है। वह सरकार के हालिया नियम का हवाला दे रहे थे जिसके तहत आयातित मॉडलों के लिए एलॉय व्हील्स, विंडशील्ड व व्हील रिम्स की खातिर भारतीय मानक ब्यूरो का प्रमाणन अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंंने कहा, इस तरह के नियम से कंपनियां धीरे-धीरे उन मॉडलों की संख्या कम करने के लिए बाध्य हो जाएगी, जिन्हें वह भारत लाने की योजना बना रही है।ऑडी ने पिछले हफ्ते क्यू-2 पेश किया, जो भारतीय बाजार के लिए और वॉल्यूम वाले मॉडल लाने की उसकी बड़ी रणनीति का हिस्सा है। इस रणनीति के तहत वह साल 2021 में कम से कम आधा दर्जन मॉडल उतारेगी।
उन्होंंने कहा, भारत में हम जिन मॉडलों की बिक्री करते हैं उसके 80 फीसदी वॉल्यूम की असेंबलिंग 2021 में भारत में होगी लेकिन उसका 20 फीसदी आयात किया जाएगा और उसके सिर्फ 10 मॉडल होंगे। कम बिकने वाली ऐसी कारों के लिए एलॉय व्हील्स जैसे पुर्जे स्थानीय स्तर पर खरीदना मुश्किल है। ढिल्लो ने कहा, कम बिकने वाले ऐसे मॉडलों के लिए स्थानीय स्तर पर एलॉय व्हील्स निर्माताओं के लिए उसे बनाना अव्यवहारिक है। लक्जरी कार निर्माताओं को ऐसे प्रमाणन से छूट मिलनी चाहिए। जब कराधान की बात आती है तो वॉल्यूम व लक्जरी कार निर्माताओं के साथ अलग-अलग व्यवहार किया जाता है, ऐसे में ऐसी श्रेणी के लिए नियम भी अलग होना चाहिए।
उन्होंने कहा, लक्जरी क्षेत्र पर सबसे ज्यादा आयात शुल्क व जीएसटी लगता है। यही वजह है कि भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में लक्जरी कारों का योगदान महज एक फीसदी है। नए नियमों का पालन सभी वाहन निर्माताओंं को करना होगा, लेकिन मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी की स्थानीय इकाइयों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी क्योंकि उनका आयातित पुर्जे का अनुपात सबसे ज्यादा है।

First Published - October 21, 2020 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट