Redmi Note 14 Series: चीनी फोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने Redmi Note 13 सीरीज के सफल होने के बाद अब इस सीरीज को आगे बढ़ाने की तैयारियां कर रही है। आने वाले महीनों में कंपनी Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने Redmi Note 13 सीरीज को सितंबर 2023 में चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ नाम से तीन स्मार्टफोन बाजार में उतारे थें। इसी साल जनवरी में कंपनी ने इन फोनों को भारतीय बाजार में उतारा था। गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 14 सीरीज को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है।
गैजेट्स 360 ने XiaomiTime की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि Xiaomi Redmi Note 14 सीरीज पर काम कर रही है और इसके इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज के सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की संभावना है और फिर अंततः इसे भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित लाइनअप में एक्सपेक्टेड हैंडसेट – Redmi Note 14, Note 14 Pro, and Note 14 Pro+ को IMEI वेबसाइट पर देखा गया है।
Also read: Apple और Meta कर रही चर्चा, नए iPhones में जेनरेटिव एआई सिस्टम के इंटीग्रेशन की संभवना
Redmi Note 14 सीरीज में हाल ही में हाई रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। बता दें कि Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई हैं।
इस बीच, Redmi Note 14 लाइनअप का प्रो वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC द्वारा ऑपरेट होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है, तो यह Redmi Note 13 Pro में दिए गए Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का अपग्रेड होगा। हालांकि, Redmi Note 14 pro में 5,000mAh की बैटरी होने की भी संभावना है, जो Note 13 pro में 5,100mAh की बैटरी से कम है।