facebookmetapixel
प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन, कहा: कल से GST बचत उत्सव होगा शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकाले

Festive Season Sale: जैसे ही आए त्योहार गाड़ियों ने पकड़ी रफ्तार

वाहन खरीदारों को इस बार कीमत में छूट भी दी जा रही है। अलग-अलग मॉडलों पर 50,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक छूट दी जा रही है।

Last Updated- October 24, 2023 | 9:45 PM IST
Auto Sales

यूं तो साल के बारहों महीने वाहन जमकर खरीदे जाते हैं मगर इस साल नवरात्र के दौरान गाड़ियां कुछ ज्यादा ही बिकीं। वाहन डीलरों के मुताबिक दीवाली तक गाड़ियों की बिक्री यूं ही बढ़ती रहेगी। त्योहारी सीजन में बिक्री बढाने के लिए वाहनों की कीमतों पर छूट भी मिल रही है। वाहन उद्योग के मुताबिक सितंबर में वाहनों की बिक्री में 20 फीसदी इजाफा हुआ है और अक्टूबर में भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

नोएडा में टाटा मोटर्स के डीलर सागर मोटर्स के शोरूम मैनेजर सचिन त्यागी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस बार नवरात्र में वाहन खूब बिके हैं क्योंकि त्योहारों में आम तौर पर नवरात्र और धनतेरस पर ही गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं। त्यागी ने कहा कि इस साल नवरात्र की शुरुआत से दशहरे तक उनके शोरूम से करीब 1,500 कार बिकने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक हैं। वाहन खरीदारों को इस बार कीमत में छूट भी दी जा रही है। अलग-अलग मॉडलों पर 50,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक छूट दी जा रही है। सबसे ज्यादा मांग नेक्सॉन और अल्ट्रोज कार की है।

नोएडा में ही ह्युंडै की अधिकृत डीलरशिप में सेल्स कर्मचारी ने बताया कि इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री अच्छी हो रही है। नवरात्र पर लोगों ने काफी वाहन खरीदे हैं और पूरे त्योहारी सीजन में पिछले साल की तुलना में 10 से 15 फीसदी ज्यादा कार बिकने की उम्मीद है।

भोपाल में टोयोटा डीलरशिप के महाप्रबंधक (सेल्स) नरेश थापा कहते हैं कि ‘बाजार में मांग तो है लेकिन आपूर्ति की दिक्कत आ रही है। ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की मांग बढ़ी है। इलेक्ट्रिक कारों के साथ कुछ दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से लोग हाइब्रिड पर ज्यादा जोर देते हैं। इन कारों में बैटरी की उपलब्धता ठीक नहीं होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है। कमी सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। ऐसे में त्योहारी सीजन में शोरूम में खरीदार तो बहुत आ रहे हैं। लेकिन आपूर्ति की दिक्कत के चलते मायूस होकर लौट रहे हैं क्योंकि उन्हें त्योहारों के दौरान ही गाड़ी खरीदनी है। टोयोटा की गाड़ियों में इनोवा हाईक्रॉस के लिए एक साल और हाईराइडर के लिए छह माह तक इंतजार करना पड़ रहा है।

थापा ने कहा, ‘सबसे अधिक मांग एसयूवी वाहनों की है। सिडैन कारों का बाजार एकदम फीका पड़ चुका है और हैचबैक की मांग भी बहुत कम हो चुकी है। इसकी वजह यह है कि एसयूवी सेगमेंट में बहुत कम कीमत में कई विकल्प आ गए हैं। ऐसे में प्रीमियम हैचबैक की कीमत में ग्राहक अपनी पसंद का एसयूवी विकल्प चुन सकता है।’

मध्य प्रदेश में टीवीएस मोटर के अधिकृत डीलर और श्री मोहिनी मोटर्स के मालिक रामवरन सिंह ने बताया कि नवरात्रों के दौरान उम्मीद से अधिक बिक्री हुई। इस दौरान एक ही शोरूम से 100 से अधिक दो पहिया वाहन बिके, जबकि उम्मीद 80 वाहन ही बिकने की थी। नवरात्र के दौरान हुई बिक्री को देखते हुए लगता है कि दीवाली तक दो पहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल से काफी अधिक रहेगी।

सितंबर में बिक्री 20 फीसदी बढ़ी

इस साल सितंबर महीने में खूब वाहन बिके हैं और पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले वाहनों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 18.9 लाख हो गई। पिछले साल 10.8 लाख वाहन बिके थे मगर इस साल आंकड़ा बढ़कर 13.1 लाख हो गया। पिछले साल सितंबर के 68,937 के मुकाबले इस साल सितंबर में 1,02,426 तिपहिया बिके। सितंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के 77,054 से बढ़कर 80,804 हो गई। मगर ट्रैक्टर की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणियों में वृद्धि देखी गई है। दो पहिया वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी, तिपहिया की बिक्री में 49 फीसदी और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 5 फीसदी इजाफा हुआ है।

First Published - October 24, 2023 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट