नवंबर में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले करीब 4 फीसदी बढ़ी है। त्योहारी सीजन, शादी-विवाह का मौसम और देश के ग्रामीण इलाकों से जबरदस्त मांग की वजह से पिछले महीने करीब 3.5 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई।
मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्य अधिकारी (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) पार्थ बनर्जी ने बताया कि पिछले साल नवंबर में 3,35,954 घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। इस साल नवंबर में भारतीय वाहन उद्योग में करीब 3.50 लाख यात्री वाहनों की थोक बिक्री हुई है और शायद इन आंकड़ों में 5,000 इकाइयां ज्यादा या कम हो सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘इस साल नवंबर में बिक्री को दम मिलने के कई कारण हैं। इनमें अक्टूबर की रफ्तार नवंबर में भी बरकरार रही और दमदार ग्रामीण मांग, शादी विवाह का मौसम एवं सीमित संस्करण वाले एसयूवी की बिक्री अधिक रहने से इसे दम मिला है।’
बनर्जी ने कहा, ‘नवंबर में मारुति सुजूकी की ग्रामीण पहुंच अब 48.7 फीसदी हो गई है। यह पिछले साल के नवंबर से करीब 2.2 फीसदी अधिक है। मारुति सुजूकी की एसयूवी गाड़ियों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। नवंबर में हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 29 फीसदी तक बढ़ गई। वित्त वर्ष की शुरुआत में यह 25.2 फीसदी थी।’
उन्होंने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2024 में वाहन उद्योग की सालाना बिक्री वृद्धि 4.2 फीसदी रहने की उम्मीद है और इसमें शायद 0.1 फीसदी की घट-बढ़ हो सकती है। पिछले साल घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 40.10 लाख थी।
नवंबर में ह्युंडै मोटर इंडिया ने 48,246 घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री की है। हालांकि, यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है। ह्युंडै मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि एसयूवी के वर्चस्व को मजबूत करने की दिशा में कंपनी का प्रयास नवंबर में भी बरकरार रहा और कुल घरेलू थोक बिक्री में एसयूवी की 68.8 फीसदी हिस्सेदारी रही।
पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 47,117 घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री कर डाली और कंपनी ने पिछले साल के नवंबर के मुकाबले इस साल नवंबर में 2.1 फीसदी अधिक वाहन बेचे। घरेलू वाहनों की थोक बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 44.4 फीसदी उछाल के साथ 24,446 यात्री वाहनों की थोक बिक्री की।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (सेल्स, सर्विस, यूज्ड कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा कि इस साल अब तक घरेलू बिक्री कंपनी ने उम्मीदों से)अधिक रही है। उन्होंने कहा कि हैचबैक से लेकर एसयूवी तक का हमारा विविध पोर्टफोलियो अलग-अलग जीवनशैली के अनुरूप लोगों को पसंद आ रहा है।
इसके अलावा अर्बन क्रूजर टेजर, टोयोटा ग्लैंजा और रुमियन (सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर) जैसे चुनिंदा मॉडल पर इस साल 31 दिसंबर तक 1 लाख रुपये से अधिक के छूट के कारण इस साल बिक्री को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है। यह ग्राहकों को असाधारण मूल्य प्रदान करने और बाजार की मांग को पूरा करने में टोयोटा की निरंतर सफलता में योगदान देने में सहायक रहा है।