त्योहारी सीजन ने अक्टूबर में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार को जबरदस्त रफ्तार दी। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में पिछले दो महीनों से जारी गिरावट का रुख पलट गया। महीने के दौरान ईवी का कुल पंजीकरण 2,17,716 वाहनों तक पहुंच गया जो सितंबर में हुई 1,60,237 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 35 फीसदी अधिक है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों की अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री भी है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा मार्च के मुकाबले भी अधिक है जब 2,13,063 वाहनों की बिक्री हुई थी। मार्च में फेम-2 योजना के अंतिम दिनों की बिक्री से भी ईवी को रफ्तार मिली थी। मगर अक्टूबर के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल मांग में कितनी तेजी आई है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों की मासिक बिक्री 2024 में दूसरी बार 2 लाख वाहनों के पार पहुंच गई। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों का कुल पंजीकरण बढ़कर 16 लाख के पार पहुंच गया। इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में दोपहिया सबसे बड़ी श्रेणी रही जहां कुल 9,54,241 वाहनों की बिक्री हुई।
यह इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री का करीब 59 फीसदी है। उसके बाद 5,68,419 वाहनों यानी 35 फीसदी बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया का स्थान रहा। इलेक्ट्रिक कार 83,802 वाहनों की बिक्री के साथ काफी पीछे रही, जबकि बस, ट्रक एवं निर्माण वाहनों की हिस्सेदारी 1 फीसदी रही।
इस साल ईवी श्रेणी में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई, क्योंकि 15 लाख का आंकड़ा छूने में उसे महज 10 महीने लगे। इस उपलब्धि को हासिल करने में पिछले साल पूरे 12 महीने लगे थे। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए अक्टूबर जबरदस्त महीना साबित हुआ। इस दौरान त्योहारी मांग के दौरान ग्राहकों ने नए वाहन खरीदने की होड़ लगा दी।
अक्टूबर में न केवल मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) ने भारी छूट के साथ खरीदारी को बेहतर बना दिया बल्कि केंद्र की पीएम-ई ड्राइव योजना से भी बिक्री को बढ़ावा मिला। सरकार ने दो वर्षों के लिए 10,900 करोड़ रुपये के साथ यह योजना 1 अक्टूबर को शुरू की थी। इसने विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणियों में सब्सिडी को लक्षित करते हुए बिक्री को बढ़ावा दिया।
एनआरआई कंसल्टिंग ऐंड सॉल्यूशंस के विशेषज्ञ (केस एवं वैकल्पिक पावरट्रेन) प्रीतेश सिंह ने कहा, ‘प्रोत्साहन, त्योहारी उत्साह और शुभ मुहूर्त ने कुल मिलाकर ईवी बाजार को रफ्तार दी।’ महीने के दौरान खास तौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।
अक्टूबर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर के मुकाबले 50 फीसदी बढ़कर 1,39,097 वाहन हो गई। सितंबर में 90,372 ई-दोपहिया की बिक्री हुई थी। इस बीच, इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री में भी 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और वह सितंबर में 62,901 वाहनों के मुकाबले बढ़कर अक्टूबर में 67,170 वाहन हो गई।
उद्योग विशेषज्ञ आगामी महीनों के दौरान ईवी बिक्री को लेकर काफी आशान्वित हैं। उनका मानना है कि सरकारी प्रोत्साहन के समर्थन से बिक्री को रफ्तार मिलेगी। मगर उन्होंने चेताया कि लगातार बढ़ रही मांग को बनाए रखने के लिए उद्योग को बेहतर उत्पाद एवं सर्विस के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।