facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Elon Musk’s xAI: ChatGPT को टक्कर देने के लिए मस्क ने लॉन्च की xAI कंपनी, बनाएंगे TruthGPT

मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वह Google के Bard और Microsoft के Bing AI को टक्कर देने के लिए TruthGPT लॉन्च करेंगे जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करते हैं।

Last Updated- July 13, 2023 | 1:54 PM IST
Elon Musk's xAI: Musk launches xAI company to compete with ChatGPT, will make TruthGPT

Tesla के CEO और ट्विटर के मालिक ईलॉन मस्क ने बुधवार को अपने लंबे समय से चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI को लॉन्च किया। Google, Microsoft और OpenAI सहित टॉप अमेरिकी तकनीकी फर्मों के इंजीनियरों से बनी एक टीम के साथ मिलकर एलन मस्क चैट जीपीटी (ChatGPT) जैसा टूल बनाना चाहते हैं। मस्क की इस कंपनी का उद्देश्य दुनिया की वास्तविक प्रकृति को समझना है।

xAI को लीड करेंगे एलन मस्क

स्टार्टअप को ईलॉन मस्क लीड करेंगे, जिन्होंने कई मौकों पर कहा है कि AI के विकास को रोक दिया जाना चाहिए और इस क्षेत्र को रेगुलेशन की आवश्यकता है। मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘वास्तविकता को समझने के लिए xAI के गठन की घोषणा की जा रही है।’

Also read: Thread को लेकर Twitter ने Meta पर लगाए आरोप, दी कानूनी कार्यवाही की धमकी: रिपोर्ट

टीम में शामिल Google, Microsoft और DeepMind में काम करने वाले इंजीनियर

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, xAI 14 जुलाई को एक ट्विटर स्पेस इवेंट आयोजित करेगा। xAI की टीम में DeepMind के पूर्व इंजीनियर इगोर बाबुस्किन, Google में काम करने वाले टोनी वू, क्रिश्चियन सेजेडी, जो Google में एक शोध वैज्ञानिक भी थे और ग्रेग यांग शामिल हैं। ग्रेग यांग पहले माइक्रोसॉफ्ट में थे।

मस्क बनाएंगे TruthGPT

एक स्टेट फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने मार्च में नेवादा में निगमित X.AI Corp नाम की एक कंपनी रजिस्ट्रर की थी। कंपनी में मस्क को एकमात्र निदेशक और मस्क के पारिवारिक कार्यालय के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सचिव के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

अरबपति मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वह Google के Bard और Microsoft के Bing AI को टक्कर देने के लिए ट्रुथजीपीटी (TruthGPT) लॉन्च करेंगे जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करते हैं।

Also read: Meta ने लॉन्च किया Threads App, Twitter से होगा सीधा मुकाबला

xAI कर रही अनुभवी इंजीनियरों की भर्ती

जेनेरेटिव AI ने OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ सुर्खियां बटोरीं, जो पिछले साल नवंबर में Bard और Bing AI के लॉन्च से पहले आया था।

डैन हेंड्रिक्स, जो xAI टीम को सलाह देंगे, वर्तमान में सेंटर फॉर AI सेफ्टी के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और उनका काम AI के जोखिमों के इर्द-गिर्द घूमता है।

वेबसाइट के मुताबिक, मस्क की नई कंपनी एक्स कॉर्प (X Corp) से अलग है, लेकिन ट्विटर, टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। xAI ने कहा कि वह बे एरिया (Bay Area) में अनुभवी इंजीनियरों और शोधकर्ताओं की भर्ती कर रहा है।

First Published - July 13, 2023 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट