Tesla के CEO और ट्विटर के मालिक ईलॉन मस्क ने बुधवार को अपने लंबे समय से चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI को लॉन्च किया। Google, Microsoft और OpenAI सहित टॉप अमेरिकी तकनीकी फर्मों के इंजीनियरों से बनी एक टीम के साथ मिलकर एलन मस्क चैट जीपीटी (ChatGPT) जैसा टूल बनाना चाहते हैं। मस्क की इस कंपनी का उद्देश्य दुनिया की वास्तविक प्रकृति को समझना है।
Announcing formation of @xAI to understand reality
— Elon Musk (@elonmusk) July 12, 2023
स्टार्टअप को ईलॉन मस्क लीड करेंगे, जिन्होंने कई मौकों पर कहा है कि AI के विकास को रोक दिया जाना चाहिए और इस क्षेत्र को रेगुलेशन की आवश्यकता है। मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘वास्तविकता को समझने के लिए xAI के गठन की घोषणा की जा रही है।’
Also read: Thread को लेकर Twitter ने Meta पर लगाए आरोप, दी कानूनी कार्यवाही की धमकी: रिपोर्ट
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, xAI 14 जुलाई को एक ट्विटर स्पेस इवेंट आयोजित करेगा। xAI की टीम में DeepMind के पूर्व इंजीनियर इगोर बाबुस्किन, Google में काम करने वाले टोनी वू, क्रिश्चियन सेजेडी, जो Google में एक शोध वैज्ञानिक भी थे और ग्रेग यांग शामिल हैं। ग्रेग यांग पहले माइक्रोसॉफ्ट में थे।
एक स्टेट फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने मार्च में नेवादा में निगमित X.AI Corp नाम की एक कंपनी रजिस्ट्रर की थी। कंपनी में मस्क को एकमात्र निदेशक और मस्क के पारिवारिक कार्यालय के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सचिव के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
अरबपति मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वह Google के Bard और Microsoft के Bing AI को टक्कर देने के लिए ट्रुथजीपीटी (TruthGPT) लॉन्च करेंगे जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करते हैं।
Also read: Meta ने लॉन्च किया Threads App, Twitter से होगा सीधा मुकाबला
जेनेरेटिव AI ने OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ सुर्खियां बटोरीं, जो पिछले साल नवंबर में Bard और Bing AI के लॉन्च से पहले आया था।
डैन हेंड्रिक्स, जो xAI टीम को सलाह देंगे, वर्तमान में सेंटर फॉर AI सेफ्टी के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और उनका काम AI के जोखिमों के इर्द-गिर्द घूमता है।
वेबसाइट के मुताबिक, मस्क की नई कंपनी एक्स कॉर्प (X Corp) से अलग है, लेकिन ट्विटर, टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। xAI ने कहा कि वह बे एरिया (Bay Area) में अनुभवी इंजीनियरों और शोधकर्ताओं की भर्ती कर रहा है।