facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

Elon Musk’s xAI: ChatGPT को टक्कर देने के लिए मस्क ने लॉन्च की xAI कंपनी, बनाएंगे TruthGPT

मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वह Google के Bard और Microsoft के Bing AI को टक्कर देने के लिए TruthGPT लॉन्च करेंगे जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करते हैं।

Last Updated- July 13, 2023 | 1:54 PM IST
Elon Musk's xAI: Musk launches xAI company to compete with ChatGPT, will make TruthGPT

Tesla के CEO और ट्विटर के मालिक ईलॉन मस्क ने बुधवार को अपने लंबे समय से चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI को लॉन्च किया। Google, Microsoft और OpenAI सहित टॉप अमेरिकी तकनीकी फर्मों के इंजीनियरों से बनी एक टीम के साथ मिलकर एलन मस्क चैट जीपीटी (ChatGPT) जैसा टूल बनाना चाहते हैं। मस्क की इस कंपनी का उद्देश्य दुनिया की वास्तविक प्रकृति को समझना है।

xAI को लीड करेंगे एलन मस्क

स्टार्टअप को ईलॉन मस्क लीड करेंगे, जिन्होंने कई मौकों पर कहा है कि AI के विकास को रोक दिया जाना चाहिए और इस क्षेत्र को रेगुलेशन की आवश्यकता है। मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘वास्तविकता को समझने के लिए xAI के गठन की घोषणा की जा रही है।’

Also read: Thread को लेकर Twitter ने Meta पर लगाए आरोप, दी कानूनी कार्यवाही की धमकी: रिपोर्ट

टीम में शामिल Google, Microsoft और DeepMind में काम करने वाले इंजीनियर

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, xAI 14 जुलाई को एक ट्विटर स्पेस इवेंट आयोजित करेगा। xAI की टीम में DeepMind के पूर्व इंजीनियर इगोर बाबुस्किन, Google में काम करने वाले टोनी वू, क्रिश्चियन सेजेडी, जो Google में एक शोध वैज्ञानिक भी थे और ग्रेग यांग शामिल हैं। ग्रेग यांग पहले माइक्रोसॉफ्ट में थे।

मस्क बनाएंगे TruthGPT

एक स्टेट फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने मार्च में नेवादा में निगमित X.AI Corp नाम की एक कंपनी रजिस्ट्रर की थी। कंपनी में मस्क को एकमात्र निदेशक और मस्क के पारिवारिक कार्यालय के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सचिव के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

अरबपति मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वह Google के Bard और Microsoft के Bing AI को टक्कर देने के लिए ट्रुथजीपीटी (TruthGPT) लॉन्च करेंगे जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करते हैं।

Also read: Meta ने लॉन्च किया Threads App, Twitter से होगा सीधा मुकाबला

xAI कर रही अनुभवी इंजीनियरों की भर्ती

जेनेरेटिव AI ने OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ सुर्खियां बटोरीं, जो पिछले साल नवंबर में Bard और Bing AI के लॉन्च से पहले आया था।

डैन हेंड्रिक्स, जो xAI टीम को सलाह देंगे, वर्तमान में सेंटर फॉर AI सेफ्टी के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और उनका काम AI के जोखिमों के इर्द-गिर्द घूमता है।

वेबसाइट के मुताबिक, मस्क की नई कंपनी एक्स कॉर्प (X Corp) से अलग है, लेकिन ट्विटर, टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। xAI ने कहा कि वह बे एरिया (Bay Area) में अनुभवी इंजीनियरों और शोधकर्ताओं की भर्ती कर रहा है।

First Published - July 13, 2023 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट