टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे बड़े कारोबार के मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया फीचर XChat लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह नया मैसेजिंग टूल यूजर्स के लिए चैटिंग को और आसान, सुरक्षित और मजेदार बनाता है। बीते दिनों मस्क ने खुद X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी और बताया कि XChat में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, वैनिशिंग मैसेज, फाइल शेयरिंग और ऑडियो-वीडियो कॉलिंग जैसे कई खास और एडवांस्ड फीचर्स हैं। यह फीचर X के पुराने डायरेक्ट मैसेज (DM) सिस्टम को अपग्रेड करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके पीछे मस्क का मकसद X को सिर्फ सोशल मीडिया से बढ़कर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है, जो व्हाट्सएप, टेलीग्राम और वीचैट जैसे ऐप्स को टक्कर दे सके। लेकिन XChat को दूसरों से अलग और खास क्या बनाता है? आइए, इसे विस्तार से समझते हैं।
XChat सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का नया मैसेजिंग फीचर है, जो यूजर्स को प्राइवेट और सिक्योर चैट की सुविधा देता है। मस्क ने इसे ‘ऑल न्यू XChat’ कहकर पेश किया और बताया कि यह फीचर पुराने DM सिस्टम को पूरी तरह बदल देगा। यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है और शुरुआत में सिर्फ X के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। मस्क का कहना है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, बशर्ते स्केलिंग में कोई दिक्कत न आए।
XChat को खास तौर पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मस्क ने इसे ‘बिटकॉइन-स्टाइल एनक्रिप्शन’ के साथ बनाया गया बताया, जो एक नया आर्किटेक्चर है और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज रस्ट पर आधारित है। यह फीचर X को एक ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाने की मस्क की योजना का हिस्सा है, जैसा कि चीन का वीचैट है, जो मैसेजिंग से लेकर पेमेंट और डेटिंग तक की सुविधाएं देता है।
मस्क ने पहले भी कहा था कि वे X को डिजिटल बैंकिंग और डेटिंग जैसे फीचर्स के साथ एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं।
Also Read: OpenAI खरीदने पर बढ़ी खींचतान! ऑल्टमैन के वकीलों ने कहा, कोर्ट ने खारिज किया मस्क का ‘तर्क
XChat में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे व्हाट्सएप, सिग्नल या टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स से अलग करते हैं। XChat में यूजर्स बिना मोबाइल नंबर लिंक किए ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं, जो इसे दूसरों से यूनीक बनाता है। इसके अलावा, इसमें वैनिशिंग मैसेज का ऑप्शन है, यानी मैसेज कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
इसके साथ ही XChat में किसी भी तरह की फाइल शेयर करने की सुविधा है, जो इसे टेलीग्राम की तरह डेटा शेयरिंग के लिए मुफीद बनाता है। XChat में एडवांस्ड ग्रुप चैट्स का भी सपोर्ट है, जिससे कई लोग एक साथ चैट कर सकते हैं। मस्क ने बताया कि यह फीचर पुराने DM सिस्टम से पूरी तरह अलग है और इसे रस्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर बनाया गया है, जो तेज और सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, मस्क ने ‘बिटकॉइन-स्टाइल एनक्रिप्शन’ की तकनीकी डिटेल्स नहीं दीं, जिसके चलते कुछ टेक एक्सपर्ट्स ने इसकी सिक्योरिटी पर सवाल उठाए हैं।
XChat को व्हाट्सएप, सिग्नल, और टेलीग्राम जैसे ऐप्स से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है, लेकिन यह कुछ मामलों में अलग है।
XChat का सबसे बड़ा अंतर यह है कि यह X प्लेटफॉर्म का हिस्सा है, यानी इसे अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं। यह डायरेक्ट मैसेजिंग को और बेहतर बनाता है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो पहले से X पर एक्टिव हैं। व्हाट्सएप और सिग्नल में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन डिफॉल्ट होता है, लेकिन XChat में यह अभी सिर्फ पेड यूजर्स के लिए है।
XChat में मैसेज को चार अंकों के पासकोड से प्रोटेक्ट किया जाता है, जो सिक्योरिटी को और बढ़ाता है। इसके अलावा, बिना फोन नंबर के कॉलिंग का फीचर इसे उन यूजर्स के लिए सुविधाजनक बनाता है, जो अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं।