facebookmetapixel
Upcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहा

भारत में लॉन्च हुई Ducati Monster SP मोटरसाइकिल, जानें कीमत व फीचर्स

Last Updated- May 03, 2023 | 5:39 PM IST
Ducati Monster SP motorcycle launched in India, know the price and features

Ducati ने भारत में अपना नया मॉडल Monster SP लॉन्च कर दिया है। बाइक का उद्देश्य ट्रैक-फोकस राइडिंग अनुभव देना है और इसकी कीमत ₹15.95 लाख रखी गई है। इच्छुक खरीदार अब डुकाटी मॉन्स्टर एसपी को अधिकृत डीलर के पास बुक कर सकते हैं और डिलीवरी तुरंत शुरू हो जाएगी। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी भारतीय बाजार में कावासाकी Z900, Triumph Street Triple R और BMW F900R जैसी अन्य प्रीमियम मोटरसाइकिलों के साथ कंपटीशन करेगी।

Ducati Monster SP में आपको टेस्टास्ट्रेटा 11° इंजन मिलेगा, जिसमें लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व ट्विन के साथ डेस्मोड्रोमिक डिस्ट्रीब्यूशन है, जो असरदार परफॉर्मेंस देता है। यह इंजन 9,250 RPM पर 111 HP का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 6,500 RPM पर 93 NM का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जिसमें एक स्लिपर क्लच और एक क्विकशिफ्टर शामिल है, जो बाइक की पूरी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

परफॉर्मेंस की बात करें, डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में हाई-एंड सस्पेंशन कंपोनेंट्स जैसे एडजस्टेबल ओहलिन्स फोर्क्स और शॉक एब्जॉर्बर के साथ-साथ एल्युमिनियम स्विंगआर्म, स्टीयरिंग डैम्पर और टर्मिग्नोनी साइलेंसर है जो परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों को बेहतर बनाता है।

Also read: जल्द ही आपके फोन में आना बंद हो जाएंगे स्पैम कॉल, सरकारी कंपनी रख रही कड़ी नजर

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में 4.3 इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, तीन राइडिंग मोड्स और डीटीसी, डीडब्ल्यूसी और लॉन्च कंट्रोल के लिए कस्टमाइजेबल लेवल सहित कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ये फीचर बाइक की परफॉर्मेंस और कंट्रोल को बढ़ाती हैं।

Also read: AI के गॉडफादर जेफ्री हिंटन ने छोड़ा Google, टेक्नोलॉजी के खतरों को लेकर जताई चिंता

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का वजन 186 किलोग्राम है, जो स्टैंडर्ज वर्ज़न की तुलना में 2 किलोग्राम कम है। इस वज़न को कम करने के लिए हल्के फ्रंट ब्रेक, लिथियम-आयन बैटरी और विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सारी चीजें बाइक की चुस्ती और हैंडलिंग को बढ़ाते हैं, जिससे यह ट्रैक-फोकस्ड राइड के लिए बढ़िया बन जाती है।

First Published - May 3, 2023 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट