facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: दिसंबर अंत में 90 प्रति डॉलर के करीब होगा रुपयाEditorial: जॉर्डन से ओमान तक, संबंधों को मजबूतीबजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से जोर, निजी भागीदारी को मिले बढ़ावा‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सॉफ्ट पावर का आगमनप्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी ₹15,600 करोड़ की सौगात, अमोनिया-यूरिया प्लांट की रखी आधारशिलाफाइनैंशियल सिस्टम में पड़े हैं बगैर दावे के ₹1 लाख करोड़, आपकी भी अटकी रकम तो अर्जी लगाएं और वापस पाएंEquity-Linked Savings Scheme: चटपट के फेर में न आएं, लंबी रकम लगाएं अच्छा रिटर्न पाएंदेश-दुनिया में तेजी से फैल रही हाथरस की हींग की खुशबू, GI टैग और ODOP ने बदली तस्वीरखेतों में उतरी AI तकनीक: कम लागत, ज्यादा पैदावार और किसानों के लिए नई राहChildren’s Mutual Funds: बच्चों के भविष्य के लिए SIP, गुल्लक से अब स्मार्ट निवेश की ओर

क्लीन मोबिलिटी एवं एडवांस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए DPIIT- Ather Energy ने मिलाए हाथ

यह सहयोग 'स्टार्टअप पॉलिसी फोरम' (SPF) के नेतृत्व में चल रही 'बिल्ड इन भारत' पहल के अंतर्गत किया गया है।

Last Updated- July 29, 2025 | 3:24 PM IST
Ather Energy share

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने देश की क्लीन मोबिलिटी और उन्नत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों को गति देने के उद्देश्य से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग ‘स्टार्टअप पॉलिसी फोरम’ (SPF) के नेतृत्व में चल रही ‘बिल्ड इन भारत’ पहल के अंतर्गत किया गया है, जिसमें 50 से अधिक नवाचार-केंद्रित स्टार्टअप्स शामिल हैं।

इस एमओयू के तहत डीपीआईआईटी और एथर एनर्जी के बीच गहन तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए रणनीतिक मेंटरशिप, ईवी वैल्यू चेन में स्टार्टअप्स को इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता, ‘भारत स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ जैसे संयुक्त नवाचार कार्यक्रम, प्रतिभा विकास और कौशल प्रशिक्षण की पहल, ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ जैसे आयोजनों में भागीदारी और फील्ड विज़िट्स शामिल हैं। इस अवसर पर डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव सिंह और एथर एनर्जी के सह-संस्थापक एवं सीईओ तरुण मेहता की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

Also Read: इस एनर्जी स्टॉक पर Motilal Oswal समेत ये 3 ब्रोकरेज बुलिश, 36% तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह

संजीव सिंह ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र एक परिवर्तनकारी दौर में प्रवेश कर रहा है। एथर एनर्जी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम एक ऐसा वातावरण तैयार करना चाहते हैं जहां स्टार्टअप्स ईवी मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी नवाचार और क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस में सार्थक योगदान दे सकें।”

एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने कहा, “डीपीआईआईटी के साथ यह सहयोग हमारे जैसे हार्डवेयर और डीप-टेक स्टार्टअप्स के लिए समर्थन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकारी नीतियों और उद्योग की सक्रिय भागीदारी से संस्थापकों को तकनीकी चुनौतियों का समाधान करने और भारत में निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को स्केल करने में मदद मिलेगी।”

स्टार्टअप पॉलिसी फोरम की प्रेसिडेंट और सीईओ श्वेता राजपाल कोहली ने कहा, “डीपीआईआईटी और एथर एनर्जी के बीच यह साझेदारी ‘बिल्ड इन भारत’ पहल को साकार करती है। भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को सहयोग के माध्यम से खोलना वैश्विक प्रतिस्पर्धा वाले नवाचार तंत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

यह साझेदारी भारत के ईवी और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के स्टार्टअप्स के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी और देश की जलवायु व औद्योगिक लक्ष्यों के अनुरूप एक आत्मनिर्भर और भविष्य-तैयार स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण में मदद करेगी।

First Published - July 29, 2025 | 3:08 PM IST

संबंधित पोस्ट