facebookmetapixel
Budget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकार

डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून से पहले कॉरपोरेट मंत्रालय कराएगा स्टडी, टेक कंपनियों की आपत्तियों पर बनेगी रणनीति

कॉरपोरेट मंत्रालय डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए बाहरी एजेंसी से बाजार अध्ययन कराने की तैयारी कर रहा है।

Last Updated- August 03, 2025 | 9:33 PM IST
digital competition law
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

डिजिटल बाजारों में प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण को नियमन के दायरे में लाने के लिए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) जल्द ही नियमों के प्रभाव पर एक बाजार अध्ययन करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय  इसके लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित करेगा। साथ ही इस अध्ययन के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी देगा। यह एक बाहरी एजेंसी द्वारा कराया जाएगा।  

सूत्र ने कहा, ‘हम बाजार को बहुत ज्यादा नियमों के दायरे में रखना नहीं चाहते हैं। शेयरधारकों से बातचीत करने के बाद ऐसा महसूस किया गया कि इन नियमों के बाजार पर पड़ने वाले असर के बारे में अध्ययन कराया जाए।’  कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने 21 जुलाई को संसद को बताया था कि विनियमन के सभी प्रासंगिक पहलुओं पर विचार करने के लिए बाजार अध्ययन के माध्यम से साक्ष्यों पर आधारित काम करने की जरूरत है, क्योंकि अभी वैश्विक स्तर पर इसका कार्यान्वयन शुरुआती चरण में है।

वित्त पर बनी संसद की स्थायी समिति की 53वीं रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर एमसीए ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक पर एक समिति गठित की थी। समिति की यह रिपोर्ट बड़ी टेक कंपनियों की प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों को लेकर थी।  समिति ने मसौदा डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक के साथ फरवरी 2024 में अपनी रिपोर्ट पेश की थी।  

 मंत्रालय को कानूनी पेशेवरों, उद्योग संगठनों, नागरिक समाज संगठनों और भारत में डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाले घरेलू और विदेशी डिजिटल उद्यमों से लेकर 100 से अधिक हितधारकों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) ने मसौदा विधेयक को लेकर कंपनी मामलों के मंत्रालय के समक्ष चिंता व्यक्त की थी। मल्होत्रा ने लोकसभा को बताया था कि विधेयक पर मेइटी के विचारों का अभी भी इंतजार है।

संसद की एक समिति उभरती अर्थव्यवस्था, खासकर डिजिटल परिदृश्य में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की भूमिका पर विचार कर रही है। समिति ने मसौदा विधेयक को लेकर कुछ भारतीय ऑनलाइन कारोबारियों के सुझावों पर एमसीए की राय मांगी है।

मल्होत्रा ने इस साल मार्च में सीसीआई के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक (डीसीबी) लाने की जल्दबाजी में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे पेश करने से पहले प्रस्तावित कानून पर और विचार-विमर्श करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कानून को लागू करने के लिए सख्त हस्तक्षेप की आवश्यकता है, स्व-विनियमन और अनुपालन को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मसौदा डीसीबी के प्रावधानों में व्यवस्थित रूप से महत्त्वपूर्ण डिजिटल उद्यमों (एसएसडीई) के लिए मात्रात्मक और गुणात्मक मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसमें भारत में 4000 करोड़ रुपये से कम का कारोबार या 30 अरब डॉलर से कम का वैश्विक कारोबार जैसे मानक शामिल हैं।

First Published - August 3, 2025 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट