facebookmetapixel
शेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेल

बिना हेलमेट पहने स्टार्ट भी नहीं होंगे बाइक, स्कूटर, यह कपंनी ला रही खास टेक्नॉलजी

ओला इलेक्ट्रिक में एक खास सिस्टम है जो यह बता सकता है कि किसी ने हेलमेट पहना है या नहीं

Last Updated- June 19, 2023 | 4:48 PM IST
Bike, scooter will not even start without wearing a helmet, this company is bringing special technology

ओला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सवारी को सुरक्षित बनाना चाहती है। भारत में बहुत से लोग बिना हेलमेट पहने बाइक और स्कूटर चलाते हैं, जो सुरक्षित नहीं है। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक इसे बदलना चाहती है। वे एक ऐसा सिस्टम लेकर आए हैं जिसमें आप हेलमेट लगाए बगैर बाइक नहीं चला पाएंगे। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हेलमेट पहनने से आपके सिर की सुरक्षा होती है और दुर्घटना होने पर आप सुरक्षित रहते हैं। ओला इलेक्ट्रिक इसके लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

ओला इलेक्ट्रिक में एक खास सिस्टम है जो यह बता सकता है कि किसी ने हेलमेट पहना है या नहीं। वे फोटो लेने के लिए स्मार्ट कैमरों का इस्तेमाल करते हैं और देखते हैं कि चलाने वाले के सिर पर हेलमेट है या नहीं। यह सूचना वाहन के भीतर एक विशेष कंप्यूटर जिसे व्हीकल कंट्रोल यूनिट कहते हैं, को भेजी जाती है। व्हीकल कंट्रोल यूनिट फिर मोटर कंट्रोल यूनिट नाम के एक अन्य महत्वपूर्ण कंप्यूटर को सूचना भेजती है। मोटर कंट्रोल यूनिट बहुत चालाक है और यह तय करती है कि वाहन को चलना शुरू करना चाहिए या वहीं खड़ा रहना चाहिए क्योंकि चालक ने हेलमेट नहीं पहना।

अगर ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम देखता है कि सवार ने सवारी करते समय हेलमेट नहीं पहना है, तो वाहन अपने आप रुक जाएगा और पार्क मोड में चला जाएगा। यह वास्तव में एक बढ़िया फीचर है! वाहन के रुकने के बाद, डैशबोर्ड पर सवार को हेलमेट पहनने की याद दिलाने वाला एक संदेश दिखाई देगा। वाहन तब तक चलना शुरू नहीं करेगा जब तक कि सिस्टम यह न देख ले कि सवार ने हेलमेट पहन रखा है। सिस्टम यह सुनिश्चित करने के लिए जांच करता रहता है कि राइडर पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षित रहे।

Also read: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली PMI Electro की 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी TVS ने भी सवारों को हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम की घोषणा की थी। वे ओला इलेक्ट्रिक की तरह ही कैमरों का भी इस्तेमाल करते हैं। जब कोई टीवीएस वाहन पर हेलमेट नहीं पहनता है, तो इसे लगाने के लिए एक वॉर्निंग मैसेज प्राप्त होता है। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक में इससे ज्यादा चीजें होती हैं। अगर कोई ओला इलेक्ट्रिक वाहन पर हेलमेट नहीं पहनता है, तो वाहन स्टार्ट भी नहीं होगा। यह तब तक लॉक रहता है जब तक कि राइडर हेलमेट नहीं पहन लेता और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करता।

Also read: Eveready Industries का वृद्धि पर रहेगा खासा जोर

ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं कि सवारियां सड़कों पर सुरक्षित रहें। वे सवारी करते समय लोगों को हेलमेट पहनने की याद दिलाने के लिए चतुर सिस्टम लेकर आए हैं। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हेलमेट हमारे सिर की रक्षा करता है और हमें सुरक्षित रखता है। मुमकिन है कि आने वाले समय में अन्य कंपनियां भी यही सिस्टम लेकर आएं। इसका मतलब है कि भविष्य में हेलमेट पहनना हर राइडर की यात्रा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

First Published - June 19, 2023 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट