facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

Auto Sales: अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री रही सबसे अधिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी

सालाना आधार पर हुआ 13 प्रतिशत का इजाफा

Last Updated- May 12, 2023 | 10:24 PM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent
BS

अप्रैल से देश में BS 6 चरण 2 के उत्सर्जन मानदंडों की दिशा में बढ़ने के बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री (Passenger vehicle sales) लगातार दो अंकों के वृद्धि पथ पर बनी हुई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) ने कहा कि वास्तव में इस अप्रैल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री (थोक बिक्री) किसी भी अप्रैल महीने में दर्ज की गई सर्वा​धिक बिक्री है।

सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अप्रैल 2023 में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अप्रैल में अब तक की सबसे अधिक रही है, जिसमें अप्रैल 2022 की तुलना में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस श्रेणी में बेचे गए वाहनों की कुल संख्या एक साल पहले के 2,93,303 वाहनों की तुलना में 3,31,278 वाहन रही। यात्री वाहनों के अलावा दोपहिया वाहनों के साथ-साथ तिपहिया वाहनों ने भी अप्रैल में अच्छा प्रदर्शन किया।

सायम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल 2022 की तुलना में अप्रैल 2023 में यात्री वाहन, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के सभी खंडों में वृद्धि दर्ज की गई है, जो स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत देता है कि उद्योग सहज रूप से 1 अप्रैल, 2023 से BS 6 चरण 2 के उत्सर्जन मानदंड की दिशा में बढ़ने में सक्षम रहा है।

उन्होंने कहा कि चूंकि हम धीरे-धीरे मॉनसून सीजन में जा रहे हैं, इसलिए अन्य बातों के अलावा अच्छी बारिश भी वाहन उद्योग को उसकी वृद्धि जारी रखने में मदद कर सकती है।

Also Read: Auto Sales In April 2023: SUV की भारी मांग से देसी यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल

कंपनियों की ओर से डीलरों को भेजे गए वाहनों की संख्या में इजाफे के बावजूद यात्री खंड की अगुआ मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का उत्पादन अप्रैल में 5.7 प्रतिशत गिरकर 1,44,097 वाहन रह गया। दूसरी तरह महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) अप्रैल में लगभग 35 प्रतिशत तक उत्पादन बढ़ाने में कामयाब रही। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने उत्पादन के आंकड़े साझा नहीं किए।

अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़कर 42,885 इकाई हो गई।

First Published - May 12, 2023 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट