facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

Auto Sales December 2023: Mahindra ने दिसंबर में बेचीं 60,188 गाड़ियां, Bajaj Auto की बिक्री 16% बढ़ी

यूटिलिटी वाहन खंड में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35,171 वाहन बेचे और निर्यात सहित कुल 36,349 वाहन बेचे।

Last Updated- January 01, 2024 | 1:17 PM IST
Auto Sales

Auto Sales December 2023: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M Ltd) ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2023 में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 60,188 यूनिट हो गई। कंपनी की बिक्री में पिछले महीने एक्सपोर्ट समेत 6 प्रतिशत की वृद्धि है।

यूटिलिटी वाहन खंड में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35,171 वाहन बेचे और निर्यात सहित कुल 36,349 वाहन बेचे। वहीं, महिंद्रा की कमर्शियल वाहन बिक्री 17,888 रही।

इसके अलावा दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने सोमवार को दिसंबर 2023 के महीने में 3,26,806 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 2,81,514 इकाइयों की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है।

पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 1,48,583 यूनिट से 28 प्रतिशत से बढ़कर 1,90,919 यूनिट हो गई। महीने के दौरान कुल निर्यात सालाना आधार पर 1,32,931 इकाइयों की तुलना में 2 प्रतिशत के साथ 1,35,887 इकाई पर पहुंच गई।

एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमें चुनिंदा हिस्सों में आपूर्ति संबंधी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हम भविष्य में इन चुनौतियों को कम करने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

एमजी मोटर इंडिया की 2023 में खुदरा बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की कुल खुदरा बिक्री 2023 में सालाना अधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 इकाई रही। एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में कंपनी की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 4,400 इकाई रही।

कंपनी ने 2023 में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगातार चौथे वर्ष बिक्री में वृद्धि दर्ज की। एमजी मोटर इंडिया की कुल बिक्री में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खंड की रही।

First Published - January 1, 2024 | 1:02 PM IST

संबंधित पोस्ट