August Auto Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 70,350 इकाई रही। कंपनी ने अगस्त 2022 में 59,049 इकाइयों की बिक्री की थी।
एमएंडएम की घरेलू बिक्री अगस्त में 25 प्रतिशत बढ़कर 37,270 इकाई रही। पिछले वर्ष समान महीने में यह 29,852 इकाई थी। मुंबई स्थित ऑटो कंपनी की घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 37,270 इकाई हो गई।
यह भी पढ़ें : August Auto Sales: Toyota ने तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, अगस्त में में बेच डालीं 22,910 कारें
एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने एक महीने में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,270 इकाइयों की अपनी सबसे अधिक एसयूवी घरेलू बिक्री दर्ज की।’’
कंपनी का निर्यात अगस्त में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,423 इकाई रहा।