facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Ashok Leyland का जापान की Nidec Motor के साथ करार, भारत में डेवलप करेगी कमर्शियल ई-ड्राइव मोटर्स

अशोक लीलैंड अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निडेक से मोटर लेना जारी रखेगी। इसके साथ ही भविष्य के इलेक्ट्रिक समाधानों के लिए अनुसंधान और विकास पर भी सहयोग करेगी।

Last Updated- October 03, 2024 | 10:16 PM IST
Ashok Leyland
Representative Image

हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी अशोक लीलैंड ने जापान की वैश्विक इलेक्ट्रिक मोटर ड्राइव विनिर्माता निडेक मोटर कॉरपोरेशन (निडेक) के साथ बहुआयामी साझेदारी की है। निडेक मोटर कॉरपोरेशन असल में निडेक कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी है। अशोक लीलैंड और निडेक साथ मिलकर ई-ड्राइव मोटर और प्रणाली तैयार करेगी, जो उन्नत और कुशल इलेक्ट्रिक वाहन समाधान के साथ-साथ भारत के वाणिज्यिक वाहनों की जरूरतों को पूरा करेगी।

अशोक लीलैंड और निडेक साथ मिलकर इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट्स (ईडीयू) के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करेगी। यह उत्कृष्टता केंद्र गियर शिफ्टिंग में नवोन्मेष के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अत्याधुनिक मोटर प्रौद्योगिकी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम तैयार करने पर ध्यान देगा।

अशोक लीलैंड अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निडेक से मोटर लेना जारी रखेगी। इसके साथ ही भविष्य के इलेक्ट्रिक समाधानों के लिए अनुसंधान और विकास पर भी सहयोग करेगी। इस करार से भारत के वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने वाले ई-ड्राइव को नया बनाने और डिजाइन करने के दोनों कंपनियों के सामान्य लक्ष्य का बी पता चलता है। इसके अलावा, सहयोग का लक्ष्य भारत में अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मजबूत स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बनाना है।

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी शेनु अग्रवाल ने कहा, ‘अशोक लीलैंड इलेक्ट्रिक मोटर प्रौद्योगिकी में वैश्विक दिग्गज निडेक के साथ साझेदारी करके काफी प्रसन्न है। इस सहयोग से हमें खास तौर पर भारत के वाणिज्यिक वाहन बाजार की अनूठी मांगों के लिए डिजाइन किए गए ई-ड्राइव मोटर्स को विकसित करने की सुविधा मिलती है। साथ ही, हमारी इलेक्ट्रिक वाहनों की क्षमताएं भी महत्त्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ती हैं। हमारा लक्ष्य अत्याधुनिक समाधान तैयार करना है जो नए मानक स्थापित करेंगे और भारत में टिकाऊ वाणिज्यिक परिवहन के भविष्य को आगे बढ़ाएंगे।’

First Published - October 3, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट