facebookmetapixel
जेप्टो ने शुरू किए दो नए पायलट प्रोजेक्ट: सुपर मॉल वर्टिकल और इन-ऐप डायग्नोस्टिक्स सेवालीशर हॉस्पिटैलिटी में उतरेगी महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स, शुरुआत में करेगी ₹1,000 करोड़ का निवेशगूगल लाएगा नए सिक्योरिटी फीचर्स: कॉल और स्क्रीन शेयरिंग पर देगा स्कैम चेतावनीiPhone की भारत में बाजार हिस्सेदारी 10.4% पर पहुंची, तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड बिक्रीApple की भारत में धमाकेदार ब्रिकी, FY25 में बेच डाले 9 अरब डॉलर के iPhoneL&T ग्रुप की नजर स्पेस एंड डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर, देसी उत्पादन को मिलेगी नई रफ्तारTCS का डेटा सेंटर कारोबार हुआ मजबूत, TPG से जुटाए 1 अरब डॉलरपहली बार 80% के पार हुआ ऋण–जमा अनुपात; बैंकों पर बढ़ रहा दबावसोलहवें वित्त आयोग की रिपोर्ट जमा: आय में अंतर और बढ़ते कर्ज की खाई पाटना जरूरीक्या ऑनलाइन जमा की सुरक्षा के लिए बैंकिंग नियामक ‘चेक’ टूल पर विचार कर सकता है?

Apple की भारत में धमाकेदार ब्रिकी, FY25 में बेच डाले 9 अरब डॉलर के iPhone

FY25 में दुनिया भर में बने हर पांच में से एक iPhone भारत से आया था और देश ने Apple के वैश्विक उत्पादन मूल्य में 12% का योगदान दिया

Last Updated- November 20, 2025 | 10:32 PM IST
Apple iPhones

आईफोन बनाने वाली ऐपल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में 9 अरब डॉलर की घरेलू बिक्री का आंकड़ा छू लिया। इससे कंपनी राजस्व के लिहाज से देश की शीर्ष 10 विनिर्माण बहुराष्ट्रीय कंपनियों में शामिल हो गई। अमेरिका और भारत में कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि इसके बावजूद यह ऐपल के वैश्विक राजस्व 416.1 अरब डॉलर में महज 2 फीसदी हिस्सेदारी है।

फिर भी, आईफोन के उत्पादन में भारत की भूमिका एक अलग कहानी बयां करती है। वित्त वर्ष 2025 में दुनिया भर में बने हर पांच में से एक आईफोन भारत से आया था और देश ने ऐपल के वैश्विक उत्पादन मूल्य में 12 फीसदी योगदान दिया। ऐपल ने पहली बार भारत में प्रो और प्रो मैक्स जैसे आईफोन के सबसे महंगे मॉडल की असेंबलिंग भी भारत में ही शुरू की।

घरेलू बाजार का आकार यों समझिएः वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका से करीब 178.4 अरब डॉलर की कमाई हुई, जो ऐपल के वैश्विक राजस्व की करीब 43 फीसदी है। इसके अलावा, इन आईफोन का बढ़ता हिस्सा भारत से भेजा गया। इसके बाद 111 अरब डॉलर यानी 26.7 फीसदी के साथ यूरोप का स्थान रहा।

64.3 अरब डॉलर यानी 15.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ग्रेटर चीन, 28.7 अरब डॉलर यानी 6.9 फीसदी हिस्सेदारी के साथ जापान और 24.7 अरब डॉलर यानी 5.91 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एशिया-प्रशांत के अन्य देशों (इसमें भारत, चीन, जापान शामिल नहीं) का स्थान रहा।

पिछले एक दशक में भारत में ऐपल का राजस्व लगभग आठ गुना बढ़ा है। इसका मुख्य कारण आईफोन, मैकबुक, आईपैड, एयरपॉड्स और अन्य सहायक उपकरण हैं। कुल बिक्री में सेवाओं का हिस्सा छोटे से एक अंक में है।

वित्त वर्ष 2025 में ऐपल इंडिया के राजस्व में आईफोन का योगदान लगभग 6 अरब डॉलर रहा, जो उसके 9 अरब डॉलर के राजस्व का 65 फीसदी से भी अधिक है। यह वैश्विक राजस्व से कहीं अधिक है, जहां आईफोन का योगदान 209 अरब डॉलर यानी ऐपल की कुल बिक्री का 50 फीसदी था।

First Published - November 20, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट