(Photo: X/@Jyoti_karki_)
नोएडा की एस सोसाइटी में 30 मई की सुबह एयर कंडीशनर में धमाका होने से आग लग गई। ये घटना सेक्टर 100 की लोटस बुलवार्ड सोसायटी में हुई। दमकल विभाग के चीफ अफसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग AC में हुए धमाके की वजह से लगी।
उन्होंने ये भी बताया कि सोसायटी में आग बुझाने के लिए लगे स्प्रिंकलर और पानी के पाइप सही से काम कर रहे थे, इसीलिए आग ज्यादा नहीं फैली और एक कमरे में ही सिमट कर रह गई। सोसायटी के एक टावर के फ्लैट से धुआं निकलता हुआ दिख रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग के मुताबिक, उनके पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
बता दें कि ‘AC ब्लास्ट’ का मतलब एयर कंडीशनर में होने वाले धमाके या उससे निकलने वाली आग से है। पिछले कुछ दिनों में देशभर में बिजली की समस्या या AC में किसी खराबी की वजह से आग लगने के कई मामले सामने आए हैं। नोएडा के दमकल विभाग के अफसर प्रदीप कुमार का कहना है कि, “पिछले कुछ दिनों में ही AC ब्लास्ट के 10 से 12 मामले सामने आए हैं। ये आग लगने की घटनाएं घरों और दफ्तरों दोनों जगह हुई हैं।” गर्मियों में तापमान काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से AC से आग लगने की घटनाएं भी ज्यादा हो रही हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वो AC को सीधी धूप में लगाने से बचें।
क्या बढ़ते तापमान के चलते हो रही हैं ये घटनाएं?
प्रोफेसर जहर सरकार के अनुसार, घरों और दफ्तरों में AC फटने और बढ़ते तापमान में संबंध है। आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर जहर सरकार ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि कंप्रेसर के आसपास का तापमान कंडेनसर के तापमान से 10 डिग्री सेल्सियस कम होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश में AC के कंडेनसर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, और जब आसपास का तापमान कंडेनसर के तापमान से ज्यादा हो जाता है, तो AC काम करना बंद कर देता है। प्रोफेसर जहर सरकार ने आगे कहा कि, “ऐसी स्थिति में, AC के कंडेनसर पर दबाव बढ़ जाता है। इस वजह से कंडेनसर फटने का खतरा बढ़ जाता है।”
AC सुरक्षा टिप्स:
AC फटने के अन्य कारण:
गैस रिसाव: कंडेनसर से गैस लीक होना AC से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। गैस कम होने से कंडेनसर पर दबाव बढ़ जाता है और यह गर्म होने लगता है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
गंदी कॉइल: कंडेनसर AC को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाता है जो हवा से गर्मी निकालता है। अगर गंदगी के कारण कॉइल बंद हो जाती है, तो गैस का सामान्य प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे कंडेनसर ज़्यादा गर्म हो जाता है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
बिजली का उतार-चढ़ाव: लगातार बिजली का उतार-चढ़ाव कंप्रेसर के प्रदर्शन को प्रभावित करता है।