RVNL Share: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (13 नवंबर) को सपाट रुख के साथ हरे निशान में खुले। हालांकि, खुलते ही बाजार में गिरावट देखने को मिली। लेकिन बाद कुछ देर बाद फिर हरे निशान में लौट गए। मेटल और रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पीएसयू नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) पर नेगेटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आर्डर बुक में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है और स्टॉक का वैल्यूएशन महंगा हो गया है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने रेल विकास निगम पर अपनी ‘SELL‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 204 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 35 फीसदी तक गिर सकता है। आरवीएनएल के शेयर बुधवार को 316 रुपये पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें: तीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज का कहना है कि आरवीएनएल ने वित्त वर्ष 2021-22 तक असाधारण रूप से मजबूत रेवेन्यू दर्ज किया। यह बात हम स्वीकार करते हैं। लेकिनवित्त वर्ष 23-25 के दौरान सालाना एग्जीक्यूशन या रेवेन्यू काफी हद तक सुस्त रहा। कंपनी को नए ऑर्डर मिले हैं और मौजूदा ऑर्डर बुक में स्कोप बढ़ा है। फिर भी पिछले दो वर्षों में ऑर्डर बुक लगभग स्थिर ही रही है।
ब्रोकरेज ने कहा कि आरवीएनएल ने कई एमओयू जरूर साइन किए हैं। लेकिन इनसे मिलने वाले अवसरों का वास्तविक आकार अभी स्पष्ट नहीं है। मौजूदा स्तर पर शेयर का वैल्यूएशन (EPC व्यवसाय) 1HFY28E EPS के 47 गुना पर ट्रेड हो रहा है। यह मौजूदा बाजार मूल्य (CMP) की तुलना में पहले से ही संभावित बढ़त को शामिल करता है। इसलिए, हम SELL रेटिंग बरकरार रखते हैं।
यह भी पढ़ें: ₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्त
आरवीएनएल स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करे तो एक महीने में शेयर 6 फीसदी, तीन महीने में 3 फीसदी और छह महीने में 11% की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में स्टॉक 24.71 फीसदी गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 101 फीसदी, तीन साल में 518.30 फीसदी और पांच साल में 1594 फिसदीओ का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 501 रुपये और 52 वीक्स लो 295.25 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी/बेचनें की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)