Stocks to Buy: बुधवार को शेयर बाजार में तेजी जारी रही। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.47% की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंद हुआ। शुरुआत से ही बाजार मजबूत रहा और पूरे दिन मजबूती बनाए रखी। आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखी गई, जबकि रियल्टी और मेटल शेयरों में हल्की गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़त देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ता नजर आया।
अजीत मिश्रा (SVP – रिसर्च, रेलिगेयर ब्रोकिंग) ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बेहतर ट्रेड की उम्मीद और कंपनियों के अच्छे नतीजों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने बताया कि निफ्टी ने 25,800 का बड़ा लेवल पार कर लिया है और अब इसका अगला टारगेट 26,000–26,100 तक हो सकता है। गुरुवार को हफ्ते की एक्सपायरी होने के कारण थोड़ा मुनाफा-वसूली दिख सकती है, लेकिन कुल मिलाकर बाजार अभी भी मजबूत और पॉजिटिव है।
मिश्रा ने कहा कि मेटल, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के अलावा आईटी, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में भी नई दिलचस्पी देखने को मिल रही है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि वे चुनिंदा बड़े और मिड-कैप स्टॉक्स में लंबी पोजीशन लें और सेक्टर रोटेशन ट्रेंड का फायदा उठाएं।
यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
एलटीपी: ₹1,655.30
टारगेट: ₹1,770
स्टॉप लॉस: ₹1,590
मिश्रा ने कहा कि कैपिटल मार्केट से जुड़े स्टॉक्स में फिर से तेजी लौट रही है और CDSL ने लंबे समय के बाद एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। वॉल्यूम में बढ़ोतरी और मूविंग एवरेज से ऊपर बने रहने से स्टॉक में तेजी की संभावना बनी हुई है।
एलटीपी: ₹2,033.90
टारगेट: ₹2,170
स्टॉप लॉस: ₹1,960
फार्मा इंडेक्स में बेस बनना शुरू हो गया है और ल्यूपिन इस ट्रेंड के साथ आगे बढ़ रहा है। स्टॉक अपने 20-, 100-, और 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर टिके हुए है। वॉल्यूम में बढ़ोतरी से संकेत मिलते हैं कि इसमें एक्यूम्यूलेशन जारी है। अजीत मिश्रा ने कहा कि मौजूदा स्तरों पर लंबी पोजीशन ली जा सकती है।
एलटीपी: ₹1,278.20
टारगेट: ₹1,350
स्टॉप लॉस: ₹1,240
नेस्ले इंडिया के शेयर में मजबूत तेजी का रुझान दिख रहा है। स्टॉक ने हाल की कंसोलिडेशन फेज से निकलकर ऊपर की ओर रुख किया है। लगातार बढ़ते वॉल्यूम और फ्लैग पैटर्न संकेत देते हैं कि इसमें और तेजी की संभावना है। मिश्रा ने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में यह स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के SVP – रिसर्च अजीत मिश्रा की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)