पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना पोंटी चड्ढा के छतरपुर स्थित फार्महाउस पर आज दोपहर हुई । पांेटी के भाई हरविंदर भी इस गोलीबारी में मारे गए ।
बताया जाता है कि पोंटी और उसके भाई के रिश्ते अच्छे नहीं थे और उनके बीच भूमि के स्वामित्व को लेकर तकरार चल रही थी ।
हालांकि पुलिस सूत्रों ने पहले कहा कि दोनों भाइयों ने एक दूसरे को गोली मार दी लेकिन बाद में कहा कि हरविंदर ने पांेटी पर गोली चलाई जिसके बाद पोंटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी ।
पोंटी चड्ढा के घर पर गोली चलने की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले, पांच अक्तूबर को पोंटी के मुरादाबाद स्थित पैतृक निवास में भी गोलीबारी की घटना हुई थी ।
भाषा