कंपनी की नयी कार में 5500 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन है और दो सीट हैं। देश में पेश किये जाने वाला यह कंपनी का आठवां मॉडल है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबेरहार्ड केर्न ने यहां संवाददाताओं को बताया, एसएलके 55 एएमजी पेश की है। हम भारतीय बाजार और यहां के ग्राहकों को लेकर बहुत आक्रामक हैं।
उल्लेखनीय है कि इस साल कंपनी ने कई मॉडल पेश किये हैं। जिनमें से ए-क्लास, बी-क्लास डीजल और जीएल क्लास शामिल है।
केर्न ने इससे पहले कहा था कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर स्थायी लाभदायक स्थिति में आने के लिए ध्यान केन्दि्रत कर रही है।