पब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलत
अन्य समाचार आनंद की निगाहें विश्राम के बाद वापसी करने पर
'

आनंद की निगाहें विश्राम के बाद वापसी करने पर

PTI

- November,17 2013 3:13 PM IST

चेन्नई, 17 नवंबर : भाषा : गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के हाथों से खिताब निकल रहा है और उन्हें वापसी करने के लिये एकजुट होकर नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे।

अभी तक 4 . 2 का स्कोर कार्लसन के पक्ष में है और महज छह बाजियां खेली जानी बाकी हैं। नार्वे का यह युवा खिलाड़ी अपनी पहली विश्व चैम्पियनशिप में अपना पहला खिताब जीतने के लिये पटरी पर चल रहा है।

कार्लसन ने अभी तक मैच में दबदबा बनाये रखा है और आनंद को अगर बचे हुए मैचों में बने रहना है तो उन्हें दमखम वाला प्रदर्शन करना होगा। कार्लसन को अगले छह मैचों में खुद को साबित करने के लिये केवल 2.5 अंक की जरूरत है।

चैम्पियनशिप का आरंभ उम्मीद के मुताबिक हुआ लेकिन किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि आनंद इतनी आसानी से हार मान लेंगे। गत चैम्पियन खिलाड़ी दबाव महसूस कर रहा है और पिछली दो हार से निश्चित रूप से उनका मनोबल गिरेगा ही।

कार्लसन ने प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत की और वह अभी तक इस पर कायम हैं। शतरंज देखने वाला हर कोई उनकी शैली से वाकिफ है, जो लंबी और थकाने वाली चाल से मुकाबला पेचीदा बना देते हैं और फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को गलतियां करने पर मजबूर कर देते हैं।

जारी भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट