समिति के अध्यक्ष माधव चितले ने कल निचली पैनगंगा अंतर राज्य सिंचाई परियोजना, बेंबला नदी सिंचाई परियोजना और जिले की अन्य प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्रित किये।
निचली पैनगंगा अंतर राज्य सिंचाई परियोजना के अधिशासी अभियंता सुधाकर बोर्से ने पीटीआई को बताया कि समिति के तीन और सदस्यों ने यवतमाल का दौरा किया और सिंचाई परियोजनाओं के प्रमुखों से महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्रित किये।
बोर्से ने कहा, माधव चितले ने गत गुरूवार को स्वयं शहर का दौरा किया और हमसे चर्चा की।
बोर्से ने बताया कि उन्होंने दौरा करने वाले दल को सभी दस्तावेज सौंप दिये।
भाषा