इसके साथ ही ओडिशा में बीते 24 घंटों के दौरान बिजली गिरने से मरने वाले लोगों की संख्या अब बढ़ कर 19 हो गई है। इससे पहले कल राज्य के चार जिलों में इससे 13 लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि आज बिजली गिरने से मौत का शिकार हुए लोगों की पहचान गंजम जिले के झुंकापाड़ा गांव में रहने वाली 62 वर्षीय सुंदरी जेना, पुरी जिले के नुआगड़ा गांव के निवासी समीर नायक :22: के अलावा जाजपुर जिले के बौलापाल गांव के निवासी आशीष नायक :40:, प्रदीप नायक :38:, बाबू नायक :14: और एस प्रधान :13: के रूप में हुई है।