छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव और बस्तर जिले के जंगलों से सुरक्षा बल के जवानों ने दो वर्ष के दौरान जीपीएस, चीन निर्मित दूरबीन और अन्य सामान बरामद किया है।
राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने आज यहां बताया कि राज्य के राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र सीमा से लगे गांवों के जंगल से पुलिस ने लगभग दो वर्ष पहले नक्सलियों द्वार छिपाए हुए डंप पर छापा मारकर भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया था।
विज ने बताया के इस दौरान पुलिस ने डंप से स्वचलित हथियारों के साथ ही जीपीएस, चीन निर्मित दूरबीन, क्लेमोर लैंड माइंस और अन्य सामान्य बरामद किया था।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के डंप से बरामद सामानों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी ताकत को बढ़ाने के साथ साथ तकनीकी रूप से सक्षम होना चाह रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि नक्सली पुलिस बलोंं से लूटे गए हथियारों और अन्य सामानों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई अन्य मामलों में नए हथियार और सूचना के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद किए गए हैं।
विज के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में अवैधानिक तरीके से हथियारों और अन्य वस्तुओं के आने की भी सूचना मिली है और समय समय पर पुलिस ने ऐसे हथियारों को बरामद किया है। वहीं कुछ समय पहले पुलिस ने नक्सलियों तक हथियार पहुंचाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस हथियारों के स्रोत तक नहीं पहुंच पाई है।