कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अभी इन भाषाओं में एप की सुविधा केवल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। जल्द ही इन्हें आइओएस और विंडोज पर भी उतारा जायेगा।
इस मौके पर कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने कहा कि रेलयात्री देश में निर्मित एप है जिसे भारतीय उपयोक्ताओं के लिये भी बनाया गया है। एप को साधारण और इस्तेमाल में आसान बनाने पर जोर देते हुए हमने उपयोक्ताओं की मूल भाषा में उन्हें यह सुविधा देने का विचार बनाया।