सूत्रों ने कहा कि डीजल कीमतों में वृद्धि से ढुलाई लागत बढी है। इसके अलावा बुनियादी ढांचे के लिए जरूरती धन को देखते हुए भी यह फैसला किया गया है।
इस बीच सरकार ने कहा है कि दूध के दाम बढाने का फैसला दुग्ध यूनियनों का है।
पशुधन मंत्री टीबी जयचंद्रा ने संवाददाताओं से कहा, े हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। हमने उसने :केएमएफ: से कहा है कि वे अपने स्तर पर धन जुटाएं और बने रहें। े
भाषा