प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैरा ने यहां बयान जारी कर कहा, गुजरात के कच्छ इलाके मंे रहने वाले लगभग एक हजार किसान सिख परिवार को मोदी सरकार द्वारा प्रदेश छोडने पर मजबूर करने की खबरों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उनकी मदद करने की बजाय केवल बयानबाजी कर रहे हैं।
खैरा ने कहा, बादल और उनके बेटे सुखबीर के बयान से ऐसा लगता है कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया है और सिख किसानों के मामले मंे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी बात समझा नहीं सके हैं।
उन्होंने कहा कि बादल ने जहां यह कहा है कि वह मोदी के समक्ष इस मुद्दे को जोर शोर से उठायेंगे वहीं सुखबीर ने कहा है कि इस मामले में उन्होंने प्रदेश के एडवोकेट जनरल से कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय में मजबूती से प्रभावित किसानों का पक्ष रखें।