पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई । डीएसएसएसडीवी सुरक्षा एजेंसी की वैन मानसरोवर पार्क इलाके में यूनियन बैंक के एटीएम में रूपये डालने गयी थी।
दो लोग रूपये डालने के लिए एटीएम कक्ष के भीतर गए तथा वैन का चालक और सुरक्षा गार्ड बाहर खड़े रहे ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया , तीन सशस्त्र बदमाश एटीएम कक्ष के भीतर घुसे और दोनों लोगों पर काबू पाकर नकदी छीन ली। भागते समय वे एटीएम कक्ष के बाहर खड़े गार्ड को भी घायल कर गए और उसकी बंदूक लेकर भाग गए ।
सूचना मिलने पर इलाके की घेराबंदी की गयी लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
भाषा नरेश