बैंक ऑफ बड़ौदा की अगुआई में भारतीय लेनदारों ने रिलायंस होम फाइनैंस के लिए सर्वोच्च बोलीदाता की खातिर 31 मई को वोटिंग शुरू कर दी और 15 जून तक लेनदार सर्वोच्च बोलीदाता का चयन कर लेंगे। ग्लोबल फंड एआरईएस एसएसजी, ऐसेट केयर ऐंड रीकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइजेज लिमिटेड, ऑथम इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, एवेन्यू कैपिटल ऐंड आर्सिल, कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने बोली लगाई है। मौजूदा कर्ज समाधान आरबीआई के 7 जून, 2019 के परिपत्र के मुताबिक हो रहा है और आरएचएफएल के लेनदारों ने हाउसिंग फाइनैंस कंपनी के कर्ज समाधान के लिए इंटर-क्रेडिटर करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें शामिल लेनदारों की तरफ से वोटिंग के बाद योजना को गैर-इंटर क्रेडिटर करार वाले लेनदारों के सामने रखा जाएगा। बैंंकिंग सूत्रोंं ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल समूह की 11,200 करोड़ रुपये की उधारी का समाधान हो जाएगा।
