जापान में सत्र का अपना चौथा टूर्नामेंट खेल रहे जीव को इस सत्र में काफी चोटों से जूझना पड़ा है। वह इस कार्ड से संयुक्त रूप से 66वें स्थान पर हैं। उन्हें कट में जगह बनाने के लिये दूसरे राउंड में अच्छी वापसी करनी होगी।
पिछले दो साल के चैम्पियन टोरू तानिगुची चार अंडर 67 के कार्ड से कोरिया के किम सुंग यून के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।