भारत में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांच पूर्व विश्व चैम्पियन शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 14 से 18 अक्तूबर तक ली मैरेडियन होटल में खेला जायेगा।
आडवाणी और मेहता के भारतीय प्रशंसकों के लिये कुछ खुशी प्रदान करने की उम्मीद है। दोनों का प्रो टूर पर इस सत्र में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कुछ शानदार जीतों से स्नूकर के दिग्गजों को अपनी ओर आकर्षित किया है।
आडवाणी :70वीं रैंकिंग: अपने अभियान की शुरूआत दुनिया के 29वें नंबर के मार्कस कैम्पबेल के खिलाफ करेंगे।
मुंबई के मेहता पहले राउंड में 2002 विश्व चैम्पियन पीटर इब्डन से भिड़ेंगे। मेहता ने कोलंबिया विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।