भारत के वाहन उद्योग ने कोविड वैश्विक महामारी और आगे की अनिश्चितता को देखते हुए ऑटो एक्सपो-द मोटर शो 2022 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम ने एक बयान में यह जानकारी दी है। वाहन मेले का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 2 से 9 फरवरी 2022 के दौरान निर्धारित किया गया था। लेकिन अब प्रदर्शकों, आगंतुकों और इससे संबद्ध सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन मेले को स्थगित किया जा रहा है।
उद्योग संगठन ने 1986 में इस द्विवार्षिक वाहन मेले की शुरुआत होने के बाद पहली बार इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है। ऐसा नहीं है कि केवल भारतीय वाहन उद्योग इस प्रकार के आयोजन को स्थगित कर रहा है। कोविड वैश्विक महामारी के मद्देनजर कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ऑटो शो को स्थगित कर दिया गया है।
सायम ने कहा, ‘भारतीय वाहन उद्योग और सायम मौजूदा कोविड-19 वैश्विक महामारी और संभावित तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर ऑटो एक्सपो को आयोजित करने के जोखिम को भलीभांति जानते हैं। फिलहाल इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि आगामी महीनों के दौरान कोविड-19 किस प्रकार विकास करेगा। ऐसे में ऑटो एक्सपो के आयोजन के लिए कम से कम एक साल के समय की आवश्यकता होगी।’
पिछली बार कोविड-19 प्रकोप से पहले फरवरी 2020 में एशिया के सबसे बड़े वाहन मेले का आयोजन किया गया था। पिछले 18 महीनों के दौरान भारत के वाहन बाजार में काफी कुछ बदल गया है। सबसे बड़ा बदलाव कोविड-19 का प्रकोप रहा जो ऑटो एक्सपो के बाद के महीनों में धीरे-धीरे एक वैश्विक महामारी के रूप में तब्दील हो गया।
अगले ऑटो एक्सपो- द मोटर शो के आयोजन के लिए किसी खास तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इसे बाद में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वैश्विक वाहन मेलों के साथ तालमेल बिठाते हुए निर्धारित किया जाएगा।