facebookmetapixel
₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पद

वाहन कंपनियां रोकेंगी उत्पादन

Last Updated- December 12, 2022 | 5:22 AM IST

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश की कई वाहन निर्माता कंपनियां 1 मई से अपना उत्पादन 15 दिन के लिए बंद कर रही हैं। कुछ कंपनियां जहां वार्षिक रखरखाव के तहत ऐसा कर रही हैं, वहीं अन्य कंपनियां अपने कर्मचारियों को महामारी से बचाने के लिए यह कदम उठा रही हैं।
विभिन्न राज्यों के कई हिस्सों में लगा लॉकडाउन भी इस निर्णय की वजह है। इससे परिचालन प्रभावित हुआ है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज एक वक्तव्य में कहा, ‘कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण गंभीर हुए हालात और देश के विभिन्न शहरों में लगे लॉकडाउन के कारण एचएमएसआई ने अपने सभी चार संयंत्रों में 1 मई से उत्पादन रोकने का निर्णय लिया है।’ कंपनी ने कहा कि वह 15 दिन की इस अवधि में अपने संयंत्रों के रखरखाव पर काम करेगी। इसके बाद कोविड के हालात और बाजार में सुधार को ध्यान में रखते हुए भविष्य में उत्पादन की समीक्षा की जाएगी। दोपहिया वाहन निर्माण में अव्वल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के संयंत्र 22 अप्रैल से ही बंद हैं और वह 1 मई से उत्पादन शुरू करेगी।
एमजी मोटर इंडिया ने भी गुरुवार से अपने संयंत्र सात दिन के लिए बंद कर दिए। फर्म के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा था, ‘हमने वडोदरा के हलोल में अपना संयंत्र सात दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है ताकि कोविड की चेन तोड़ी जा सके। इस कठिन समय में हमारे कर्मचारी सुरक्षित रहने और समुदाय के प्रति दायित्व निभाने को प्रतिबद्ध हैं। हमें और बल मिले।’
महाराष्ट्र में विनिर्माण इकाइयां राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक आधी क्षमता से काम कर रही हैं ताकि वायरस का प्रसार रोका जा सके। टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के सभी संयंत्र 1 से 3 मई तक बंद रहेंगे। उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई।
महिंद्रा समूह के मानव संसाधन एवं संपर्क अध्यक्ष रुजबेह ईरानी ने कहा कि कंपनी ऑक्सीजन की कमी से निपटने में योगदान कर रही है। उन्होंने कंपनी की उत्पादन रोकने की योजना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि हमारे लिए विभिन्न समुदायों और हमसे जुड़े लोगों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी सरकार के साथ मिलकर ऑक्सीजन सांद्रक मुहैया कराने, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने और दूरदराज ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने और पृथक्करण केंद्र बनाने का काम कर रही है।
फोक्सवैगन समूह के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उत्पादन जारी रखा है ताकि निर्यात प्रतिबद्धताएं पूरी की जा सकें। उन्होंने कहा कि वह या उनके आपूर्तिकर्ता ऑक्सीजन का इस्तेमाल नहीं करते। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश पाठक ने भी कहा कि कंपनी निर्यात जरूरतों को ध्यान में रखकर विनिर्माण जारी रखेगी।
कार बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह सालाना रखरखाव के संयंत्र को एक महीने के लिए बंद करती है और मौजूदा हालात में इसे एक माह पहले अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कदम से चिकित्सकीय जरूरतों के लिए ऑक्सीजन बचेगी।

First Published - April 29, 2021 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट