खेल

ट्रांसजेंडर प्लेयर्स नहीं खेल पाएंगे इंटरनैशनल महिला क्रिकेट, मेल प्यूबर्टी वाले खिलाड़ियों को ICC ने किया बैन

ICC का यह फैसला डॉ. पीटर हरकोर्ट की अध्यक्षता वाली ICC चिकित्सा सलाहकार समिति की तरफ से करीब 9 महीने की परामर्श के बाद लिया गया किया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 22, 2023 | 10:38 AM IST

ICC Bans Transgender Players: इन दिनों जेंडर को लेकर पूरी दुनिया में खासी चर्चा चल रही है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 21 नवंबर को ट्रांसजेडर खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया। ICC ने अपने नियमें में बदलाव करते हुए मंगलवार को अहमदाबाद में एक बयान देते हुए बताया कि उसने ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भाग लेने से रोक लगा दिया है।

ICC ने कहा कि जिनके अंदर मेल प्यूबर्टी (पुरुषों में किशोरावस्था में होने वाला शारीरिक या लैंगिक बदलाव) के किसी तरह के साइन हैं, वे अंतरराष्ट्रीय महिलाओं के खेल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

पुरुष से महिला बनी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह

इसके साथ ही ICC ने कहा कि सर्जरी या लिंग परिवर्तन करवाकर पुरुष से महिला बनी कोई भी खिलाड़ी इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटरों की एंडोर्समेंट फीस में हार के बावजूद बढ़ोतरी की संभावना

किसने लिया फैसला?

ICC का यह फैसला डॉ. पीटर हरकोर्ट की अध्यक्षता वाली ICC चिकित्सा सलाहकार समिति की तरफ से करीब 9 महीने की परामर्श के बाद लिया गया किया।

ICC ने क्यों लगाया ट्रांसजेंडर प्लेयर्स पर बैन?

ICC ने अहमदाबाद में एक बयान देते हुए बताया कि वह क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय महिलाओं के खेल की अखंडता और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय ले रहा है।

ICC ने कहा, ‘नई नीति निम्नलिखित प्रिंसिपल्स (प्राथमिकता के क्रम में) पर आधारित है। महिलाओं के खेल की अखंडता, सुरक्षा, निष्पक्षता और समावेशन। इसका मतलब है कि कोई भी पुरुष से महिला बनने वाले प्रतिभागी जो किसी भी प्रकार की ‘मेल प्यूबर्टी’ से गुजर चुके हैं वे सर्जरी या लिंग परिवर्तन ट्रीचमेंट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय महिला खेल में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।’

घरेलू मैच पर बोर्ड लेगा फैसला

ICC ने कहा कि उसका यह फैसला पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के लिए लैंगिक पात्रता से संबंधित है। घरेलू स्तर पर लैंगिक पात्रता के मामले में प्रत्येक सदस्य बोर्ड का अपना कानून होगा। इस नियम की दो साल के अंदर समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Squad: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, Warner को दिया विश्राम

हालांकि वर्ल्ड एथलेटिक्स ट्रैक ऐंड फील्ड के किसी भी खेल को संभालने वाली गवर्निंग बॉडी ने ट्रांसजेडर महिलाओं के खेलने पर 31 मार्च 2023 से बैन किया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक हिस्सा लेने वाली महिलाओं का टेस्टोस्टिरोन 2.5 नैनोमोल्स से कम होना चाहिए।

First Published : November 22, 2023 | 10:38 AM IST