ऑल इंडिया टायर डीलर्स फेडरेशन ने दावा किया है कि मांग में किसी तरह की कमी नहीं है और इसलिए मूल्य भी पूरी तरह से स्थिर है।
लेकिन शाहगंज में डनलप की इकाई बंद होना कु छ निर्माताओं के अल्पाधिकार की वजह से हुआ है।
फेडरेशन के संयोजक एस पी सिंह ने कहा कि इकाई बंद होने के मामले में केंद्र और राज्य सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और इस बात की जांच की जानी चाहिए कि कुछ इकाइयों में टायर उत्पादन अल्पाधिकार में क्यों है।