स्कूटर बाजार की अग्रणी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री में भारी गिरावट के बाद लगातार सुधार दिख रहा है। इससे पता चलता है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए व्यवधान से सबसे अधिक प्रभावित होने वाली यह श्रेणी अब उबरने लगी है।
कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए मार्च और अप्रैल 2020 में घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पहले 10 महीनों के दौरान पूरी श्रेणी और एचएमएसआई नकारात्मक दायरे में रही। फिलहाल बिक्री आंकड़ों में सालाना आधार पर भले ही मामूली बढ़त दिख रही हो लेकिन इससे पता चलता है कि विश्व के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में स्कूटरों की बिक्री के लिए सबसे खराब दौर अब खत्म हो चुका है।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों के अनुसार, एचएमएसआई ने जनवरी में समाप्त तीन महीनों की अवधि में 690,350 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2 फीसदी अधिक है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 6,72,850 वाहनों की बिक्री की थी।
