facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

SLNC 2021: पूवम्मा ने खेलों में की वापसी, जेना ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ खिताब जीता

जिस्ना मैथ्यू और सोनिया वैश्य क्रमशः 54.89 और 54.10 सेकंड के समय के साथ दूसरी और तीसरी हीट में शीर्ष पर रहीं

Last Updated- July 28, 2023 | 11:18 PM IST

भारत की 400 मीटर की अनुभवी धाविका और एशियाई खेलों की पदक विजेता एमआर पूवम्मा 2021 में डोप जांच में असफल होने के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद शुक्रवार को ‘श्रीलंकाई राष्ट्रीय चैंपियनशिप’ से खेलों में वापसी की। व्यक्तिगत तौर पर इस चैम्पियनशिप में भाग ले रही पूवम्मा 55.84 सेकंड का समय लेकर शुरुआती हीट में दूसरे स्थान पर रही।

जिस्ना मैथ्यू और सोनिया वैश्य क्रमशः 54.89 और 54.10 सेकंड के समय के साथ दूसरी और तीसरी हीट में शीर्ष पर रहीं। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को सूचित किया है कि पूवम्मा पर लगाये गये दो साल के प्रतिबंध अवधि (18 फरवरी, 2021 से प्रभावी) समाप्त हो गयी है और वह फिर से प्रतिस्पर्धा करने की पात्र है।

पूवम्मा 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली चार गुणा 400 मीटर महिला और मिश्रित रिले टीमों की सदस्य थीं और 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी हिस्सा थीं। उन्होंने 2014 एशियाई खेलों में व्यक्तिगत 400 मीटर में कांस्य भी जीता। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 51.73 सेकंड है जो उन्होंने 2014 में दर्ज किया था।

भारत के किशोर जेना ने 84.38 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता को जीत लिया। यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मीट रिकॉर्ड भी है। उनका यह प्रदर्शन इस सत्र में दुनिया भर में 10वां सर्वश्रेष्ठ और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (88.67 मीटर) के बाद एशिया में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

शिवपाल सिंह 77.36 मीटर के साथ रजत पदक जीता। भारत की सीमा ने महिलाओं की 10000 मीटर स्पर्धा में 35 मिनट 39.22 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

पुरुष पोल वाल्ट में शिवा सुब्रमणि ने 4.90 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता। बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए कई भारतीय एथलीट रैंकिंग अंक जुटाने के लिए चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। क्वालीफिकेशन का समय शनिवार को खत्म हो रहा है।

First Published - July 28, 2023 | 11:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट