facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

यात्री वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी: सायम

Last Updated- December 12, 2022 | 9:46 AM IST

देश में यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 13.59 फीसदी बढ़कर 2,52,998 वाहन हो गई। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सायम ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। दिसंबर 2019 में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 2,22,728 वाहनों की हुई थी। दोपहिया की बिक्री दिसंबर 2019 के 10,50,38 वाहनों के मुकाबले 7.42 फीसदी बढ़कर 11,27,917 वाहन हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री साल भर पहले की 6,97,819 वाहनों के मुकाबले 6.65 फीसदी बढ़कर 7,44,237 वाहन हो गई। स्कूटरों की बिक्री भी साल भर पहले की 3,06,550 वाहनों के मुकाबले 5.59 फीसदी बढ़कर 3,23,696 वाहन हो गई।
सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने दिसंबर की बिक्री के बारे में कहा कि दिसंबर 2019 में आधार कम होने के चलते यात्री वाहनों और दोपहिया श्रेणी में बिक्री दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 7,84,616 वाहनों की तुलना में 14.44 फीसदी बढ़कर 8,97,908 वाहन हो गई। इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 42,18,157 वाहनों के मुकाबले 13.37 फीसदी बढ़कर 47,82,110 वाहन हो गई। हालांकि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 1.12 फीसदी घटकर 1,93,034 वाहन रह गई। जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,95,211 वाहनों का रहा था। तीसरी तिमाही में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 53,74,680 वाहनों की तुलना में 10.61 फीसदी बढ़कर 59,44,991 वाहन हो गई।
सायम के अध्यक्ष केनिचि आयुकावा ने कहा कि तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों व दोपहिया श्रेणी में सुधार दिखा है। हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अभी भी उबर नहीं पाई है।

First Published - January 14, 2021 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट