कई महीनों से अनुमानों से कम बिक्री की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल उद्योग ने अगस्त महीने में थोड़ी रफ्तार जरूर पकड़ी है।
पिछले महीने के मुकाबले इस बार 31 अगस्त को समाप्त हुए महीने में कार और दोपहिया वाहन बनाने वाली सभी कंपनियों ने बिक्री में वृध्दि के ही संकेत दिए हैं।
जीएम की कार बिक्री में 4.4 प्रतिशत की वृध्दि
अगस्त महीने में जनरल मोटर इंडिया की कारों की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष में इसी समयावधि के मुकाबले 4.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल अगस्त में कंपनी ने 6074 कारें बेची थी, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 5,817 कार ही बेची थी। अगस्त में कंपनी ने 1,514 शेव्रले टवेरा, 913 शेव्रले एवियो, 410 शेव्रले ऑप्ट्रा, 3020 शेव्रले स्पार्क और 217 शेव्रले कैप्टिवा की बिक्री की।
कंपनी ने हाल ही में तालेगांव में लगभग 883 करोड़ रुपये की लागत से एक और संयंत्र पावर ट्रेन उत्पादन के लिए लगाने की घोषणा भी की थी। इस संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता सालाना 1,60,000 इकाइयों की होगी। इसकी क्षमता को मांग को देखते हुए बढ़ाया जा सकता है।
स्कोडा इंडिया की बिक्री में 22.6 फीसदी उछाल
स्कोडा इंडिया ने अगस्त 2008 में 1,103 कारों की बिक्री की है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने के दौरान हुई बिक्री से 22.6 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल कंपनी ने अगस्त में 900 कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि इसी महीने लगभग 564 स्कोडा फैबिया भी बेची गई।
चेक गणराज्य के फॉक्सवैगन ग्रुप की कंपनी स्कोडा ने भारतीय ऑटो बाजार में नवंबर 2001 में कदम रखा था। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास कंपनी का एक संयंत्र भी है।
हुंडई की कुल बिक्री में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि अगस्त 2008 के दौरान घरेलू यात्री कार की बिक्री 33.91 प्रतिशत बढ़कर 21,610 इकाई हो गई है। यह संख्या वर्ष 2007 की समान अवधि में 16,138 इकाई थी।
हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि अगस्त माह के दौरान निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 57.46 प्रतिशत बढ़कर 44,710 इकाई हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 28,394 था।
कंपनी ने सैंट्रों, गेट्ज प्राइम और आई-10 की 38,477 इकाइयां बेचीं, जबकि उसने एस्सेन्ट और वरना की 6,193 इकाइयां, सोनाटा एम्बेरा की 37 इकाइयां और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन टस्सन की तीन कारों की बिक्री की।
हीरो होंडा की बिक्री में 27 फीसद वृध्दि
दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो होंडा मोटर्स ने अगस्त के महीने में गजब की रफ्तार दिखाई और दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। कंपनी ने बीते महीने में अगस्त 2007 के मुकाबले बिक्री में 26.8 फीसद का जबरदस्त इजाफा किया।
कंपनी ने इस दौरान कुल 305,516 दोपहिया वाहन बेचे, जबकि पिछले वर्ष अगस्त में बिक्री का उसका आंकड़ा केवल 240,875 था। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में हीरो होंडा की कुल बिक्री पिछले वर्ष के मुकाबले 9 फीसदी इजाफे के साथ 14,81,077 इकाई हो गई है।
टीवीएस की बिक्री बढ़ी 11 फीसदी
दोपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर्स ने अगस्त 2008 में 1,14,321 वाहनों की बिक्री की है। जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,02,734 वाहनों की ही बिक्री की थी।
कंपनी ने अगस्त के दौरान बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा कर 52,304 ज्यादा बाइक बेची, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 46,235 बाइक ज्यादा बेची थीं। स्कूटरों की बिक्री भी 24,645 से 3 फीसदी बढ़कर 25,392 हो गई है। दोपहिया वाहनों का निर्यात भी 51 फीसदी बढ़कर 18,083 इकाई हो गया। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 12,006 इकाई का ही था।
बजाज मोटरसाइकिल की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी
देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अगस्त में मोटरसाइकिल की बिक्री में पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,67,483 मोटरसाइकिलें बेची थीं जबकि इस साल अगस्त में कंपनी ने 1,75,274 इकाइयों की बिक्री की।
बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल)ने कहा कि समीक्षाधीन माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 1,76,631 इकाई हो गई जो संख्या पिछले वर्ष के समान अवधि में1,70,203 इकाई थी। बीएएल ने कहा कि समीक्षाधीन माह में उसके तिपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 24,324 इकाई रह गई जो संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि में 25,504 इकाई थी।
समीक्षाधीन माह में दोपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्यात तीन प्रतिशत बढ़कर 2,00,955 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,95,707 ही था। जहां वह 125 सीसी और उससे ऊपर की श्रेणी पर ध्यान केन्द्रित रखेगी।