खेल

Pele Funeral Update: पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर

Published by
भाषा
Last Updated- December 30, 2022 | 12:19 PM IST

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है और लोग सोशल मीडिया के जरिये अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं । पेले का कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहने के कारण गुरुवार को निधन हो गया ।

पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा ,‘‘ किंग पेले को अलविदा कहकर उस दुख को बयां नहीं किया जा सकता जिससे इस समय पूरा फुटबॉल जगत गुजर रहा है। लाखों के प्रेरणास्रोत , कल, आज और हमेशा । मेरे प्रति उनका अपार स्नेह था और उनकी याद हर फुटबॉलप्रेमी के मन में हमेशा रहेगी । रेस्ट इन पीस किंग पेले ।’’ ब्राजील की 1970 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रॉबर्टो रिवेलिनो ने लिखा ,‘‘अब आप भगवान के पास हैं । किंग रेस्ट इन पीस ।’’

यह भी पढ़ें: पेले ने दुनिया को फुटबॉल से मोहब्बत करना सिखाया

ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार : ‘‘ पेले से पहले दस महज एक नंबर था । मैने अपने जीवन में कहीं पढा था लेकिन यह खूबसूरत और अधूरी पंक्ति है । मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल महज एक खेल था । पेले ने सब कुछ बदल दिया । उन्होंने फुटबॉल को कला और मनोरंजन बनाया । उन्होंने गरीबों को और अश्वेतों को आवाज और ब्राजील को पहचान दी । वह नहीं रहे लेकिन उनका जादू हमेशा रहेगा । पेले अमर हैं ।’’

फ्रांस के मैनेजर और पूर्व खिलाड़ी दिदियेर देसचैम्प्स : ‘‘ पेले के निधन से फुटबॉल ने अपने महानतम खिलाड़ियों में से एक को खो दिया । लेकिन वह अमर रहेंगे । उन्होंने लोगों को सपने देखना सिखाया और पीढी दर पीढी यह सिलसिला जारी रहा । बचपन में किसने पेले बनने का सपना नहीं देखा था । किंग हमेशा किंग रहेंगे ।’’ चेलसी फुटबॉल क्लब : ‘‘ अलविदा किंग । इस खूबसूरत खेल के बादशाह ।’’

मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब : ‘‘ ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के निधन से मैनचेस्टर सिटी दुखी है । उन्होंने इस खेल के लिये बहुत कुछ किया । रेस्ट इन पीस ।’’

यह भी पढ़ें: Pele Funeral Update: पेले का अंतिम संस्कार उनके होमटाउन सांतोस में

First Published : December 30, 2022 | 12:16 PM IST