अन्य समाचार

Pele Funeral Update: पेले का अंतिम संस्कार उनके होमटाउन सांतोस में

Published by
भाषा
Last Updated- December 30, 2022 | 12:25 PM IST

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने जिस मैदान पर अपने कैरियर के कुछ सबसे यादगार मैच खेले थे , उसी पर सोमवार और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा । पेले के क्लब सांतोस ने एक बयान में कहा कि लोग विला बेलमिरो स्टेडियम पर उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का गुरुवार को लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे ।

सांतोस ने कहा कि तीन बार के विश्व कप चैम्पियन पेले की पार्थिव देह के साथ ताबूत सोमवार को सुबह अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल से निकलेगा और मैदान के बीचोंबीच उसे रखा जायेगा। लोगों के लिये दर्शन सुबह दस बजे से खुलेंगे और अगले दिन सुबह दस बजे तक जारी रहेंगे । सांतोस की सड़कों से पेले का जनाजा निकलेगा और उनकी सौ वर्ष की मां सेलेस्टे के घर के सामने से गुजरेगा ।

ब्राजीली मीडिया रपटों के अनुसार पेले की मां बिस्तर से उठ नहीं सकती हैं। उन्हें सांतोस के कब्रिस्तान मेमोरियल नेक्रोपोल एक्यूमेनिका में दफनाया जायेगा । पेले का घर सांतोस में है जहां उन्होंने जीवन का अधिकांश समय गुजारा । उम्र के आखिरी पड़ाव पर वह गुआरूजा में बस गए थे ।

यह भी पढ़ें: पेले ने दुनिया को फुटबॉल से मोहब्बत करना सिखाया

First Published : December 30, 2022 | 12:04 PM IST