कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की वजह से डीलरों को आपूर्ति प्रभावित होने से अप्रैल की तुलना में मई में यात्री वाहनों की बिक्री 66 प्रतिशत घटकर 88,045 इकाई रह गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इस साल अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री 2,61,633 रही थी।
सायम के आंकड़ों के अनुसार, डीलरों को दोपहिया की आपूर्ति 65 प्रतिशत घटकर 3,52,717 इकाई रह गई, जो अप्रैल में 9,95,097 इकाई रही थी। मोटरसाइकिलों की बिक्री 56 प्रतिशत घटकर 2,95,257 इकाई रह गई। अप्रैल में 6,67,841 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। इसी तरह मई में स्कूटर बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 50,294 इकाई रह गई, जो इस साल अप्रैल में 3,00,462 इकाई रही थी। तिपहिया की बिक्री अप्रैल की 13,728 इकाई के मुकाबले 91 प्रतिशत तक घटकर 1,251 इकाई रह गई। विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री मई में 65 प्रतिशत घटकर 4,42,013 इकाई रह गई, जो इस साल अप्रैल में 12,70,458 इकाई रही थी।
सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मामले बढऩे की वजह से विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन था, जिसमें मई का महीना भी शामिल था। इसके चलते मई में वाहनों की बिक्री और उत्पादन प्रभावित हुआ।
मारुति सुजूकी ने पिछले महीने अपने डीलर भागीदारों को 32,903 वाहनों की आपूर्ति की, जो अप्रैल के 1,35,879 के मुकाबले काफी कम है। इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री पिछले महीने घटकर 25,001 वाहन रह गई, जो अप्रैल में 49,002 वाहन थी। पिछले महीने किया इंडिया ने अपने संबद्घ शोरूमों के लिए 11,050 वाहनों, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 8,004 यात्री वाहनों की आपूर्ति की।