खेल

वर्ल्ड कप नहीं जीतने पर Rohit Sharma ने पहली बार की दिल की बात, बोले – पता नहीं था कि हार के दर्द से कैसे उबर सकूंगा

विश्व कप फाइनल की हार के बाद रोहित मैदान से निकले तो उनकी आंखें भरी हुई थी । वह इस दर्द को भुलाने के लिये ब्रेक पर इंग्लैंड चले गए थे ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 13, 2023 | 4:45 PM IST

क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया की दिल तोड़ने वाली हार के बाद पहली बार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपना दर्द शेयर किया। टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद, अहमदाबाद में ट्रेविस हेड के शतक के कारण भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया। टूर्नामेंट के समापन के बाद से, रोहित सोशल मीडिया से दूर रहे और यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी वह नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, भारत के कप्तान ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता इस निराशा से कैसे उबरा जाए।

इंस्टाग्राम पर एक कैनडिड लेकिन इमोशनल चैट में, रोहित ने स्वीकार किया कि उन्हें नहीं पता कि विश्व कप फाइनल में हार के दुख से कैसे उबरा जाए, खासकर तब जब भारत ने फाइनल में पहुंचने के पहले अपने सारे मैच जीते। अपने शब्दों में, भारत के कप्तान ने स्वीकार किया कि उन्हें आगे बढ़ना कठिन लग रहा था, लेकिन उन्होंने फैसला किया कि उन्हें अपना ध्यान भटकाने के कहीं न कहीं तो जाना होगा।

“पहले कुछ दिनों तक मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे उबरना है। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मेरे परिवार, मेरे दोस्तों ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, मेरे आसपास चीजों को काफी हल्का रखा, जो काफी मददगार था। हार को पचाना आसान नहीं था, लेकिन हां, जीवन आगे बढ़ता है। आपको जीवन में आगे बढ़ना होगा। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह कठिन था। बस आगे बढ़ जाना इतना आसान नहीं था। मैं 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं और मेरे लिए वह, उसे जीतना सबसे बड़ा प्राइज था।”

देखें वीडियो

तो, आप जानते हैं, हमने इतने सालों तक उस विश्व कप के लिए मेहनत की और यह निराशाजनक है, है ना? यदि आप सफल नहीं हो पाते हैं और आपको वह नहीं मिलता है जो आप चाहते हैं, जिसकी आप इतने समय से तलाश कर रहे थे, जिसका आप सपना देख रहे थे, तो आप निराश हो जाते हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर कोई मुझसे पूछे कि क्या गलत हुआ तो हमने अपनी तरफ से सब कुछ किया, क्योंकि हमने 10 गेम जीते और उन 10 गेमों में, हां, हमने गलतियां कीं। लेकिन ये गलतियां हर गेम में होती हैं। आप परफेक्ट गेम नहीं खेल सकते। आप परफेक्ट के आस-पास वाला गेम खेल सकते हैं लेकिन परफेक्ट गेम तो बिल्कुल नहीं।

यदि आप दूसरी तरफ देखें, तो मुझे वास्तव में टीम पर भी गर्व है क्योंकि हमने जिस तरह से खेला वह एक्सिलेंट था। आपको हर विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिलता।

उस फाइनल में टीम को खेलते हुए देखकर लोगों को बहुत खुशी हुई होगी, बहुत गर्व हुआ होगा। वहां से वापस आना और आगे बढ़ना शुरू करना बहुत कठिन था, यही कारण है कि मैंने फैसला किया कि मुझे कहीं जाने की जरूरत है और इसमें से बस अपना दिमाग बाहर निकालना चाहिए। लेकिन फिर मैं जहां भी था, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और हर किसी के प्रयास की सराहना कर रहे थे कि हमने कितना अच्छा खेला।

First Published : December 13, 2023 | 4:29 PM IST